हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

"CM सुक्खू अपने करीबियों को कर रहे एडजस्ट, मेडिकल कॉलेज में योगा टीचर लगाने के लिए तैयार किए गए विशेष नियम" - RAJINDER RANA SLAM CM SUKHU

पूर्व विधायक राजेंद्र राणा ने हमीरपुर में सीएम सुक्खू पर प्रदेश के खजाने को लुटाने के आरोप लगाए हैं. डिटेल में पढ़ें खबर...

पूर्व विधायक राजेंद्र राणा ने सीएम सुक्खू पर साधा निशाना
पूर्व विधायक राजेंद्र राणा ने सीएम सुक्खू पर साधा निशाना (फाइल फोटो)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Nov 26, 2024, 5:01 PM IST

हमीरपुर:सुजानपुर के पूर्व विधायक एवं भाजपा नेता राजेंद्र राणा ने हमीरपुर में प्रेस वार्ता के दौरान मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री अपने मित्रों पर कितने मेहरबान हैं. यह पूरा प्रदेश जान चुका है लेकिन अब सीएम इससे भी एक कदम आगे बढ़ गए हैं. मुख्यमंत्री अब अपने मित्रों के परिवार के सदस्यों को नियमों में बदलाव करके एडजस्ट करने में लगे हुए हैं.

हमीरपुर मेडिकल कॉलेज में योगा टीचर की नियुक्ति

सुजानपुर के पूर्व विधायक एवं राजेंद्र राणा ने आरोप लगाते हुए कहा "मुख्यमंत्री के मित्र एवं करीबी सलाहकार के परिवार के सदस्य को मेडिकल कॉलेज में योगा टीचर नियुक्त करने के लिए विशेष नियम तैयार किए गए हैं. इस पद पर नियुक्ति करने के लिए विज्ञापन तक निकाला गया और सिर्फ दिखावे के लिए चंद लोग इसमें शामिल हुए. हैरानी की बात है कि देश में सैकड़ों मेडिकल कॉलेज हैं लेकिन किसी में भी योगा टीचर की नियुक्ति नहीं हुई है फिर हिमाचल में ऐसी क्या नौबत आ गई की यहां योगा टीचर की नियुक्ति करनी पड़ रही है."

राजेंद्र राणा, पूर्व विधायक (ETV Bharat)

कांग्रेस सरकार ने युवाओं के साथ किया धोखा

पूर्व विधायक राजेंद्र राणा ने कहा "प्रदेश के हजारों युवाओं के साथ सुखविंदर सरकार ने धोखा किया है. पात्र लोगों को नौकरियां नहीं मिल रही हैं लेकिन मुख्यमंत्री अपने मित्रों के परिवार के लोगों को एडजस्ट करने में लगे हैं. ऐसी नियुक्तियां करने में नियमों को भी अपने हिसाब से तैयार किया जा रहा है ताकि अपने लोगों को इन पदों पर लगाया जा सके. ऐसा ही मामला हमीरपुर मेडिकल कॉलेज में योगा टीचर की नियुक्ति को लेकर सामने आया है. सरकार अपनों को फायदा पहुंचाने के लिए प्रदेश के खजाने को लुटा रही है." वहीं, राजेंद्र राणा ने भोरंज के विधायक पर जमकर निशाने साधते हुए कहा कि भोरंज के विधायक एक्सीडेंटल विधायक हैं.

ये भी पढ़ें:दो साल के जश्न से पहले किसे मिलेगी सुक्खू कैबिनेट में एंट्री ? झंडी वाली एक कार और कई बीमार

ABOUT THE AUTHOR

...view details