हजारीबागः बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद की मां और पूर्व विधायक निर्मला देवी को मौजूदा राजनीति पसंद नहीं है. उनका कहना है कि राजनीति गंदी हो गई है और आदमी को बर्बाद कर दे रही है. इस राजनीति ने पूरे परिवार को तबाह कर दिया. 10 साल तक कभी भोपाल तो कभी जेल की यात्रा करनी पड़ी है. यही नहीं इस राजनीति ने पति को पत्नी से मां को बेटी से दूर कर दिया. अब अंबा प्रसाद को भी राजनीति से दूर रहना चाहिए. उनकी मां निर्मला देवी नहीं चाहती है कि अंबा प्रसाद चुनाव लड़े.
दरअसल बड़कागांव से कांग्रेस विधायक अंबा प्रसद के हजारीबाग हुडहुडू स्थित घर में ईडी की छापेमारी हुई है. छापेमारी के दौरान अंबा प्रसाद की मां निर्मला देवी भी उनके आवास में पहुंची. इन्होंने जानकारी दी कि उनके आवास में इस वक्त कोई नहीं है. पति पूर्व कृषि मंत्री योगेंद्र साव दिल्ली में हैं और बेटी अंबा प्रसाद रांची में है. अंदर जाने से उन्हें रोका जा रहा है. उन्होंने इस छापेमारी पर सवालिया निशान खड़ा करते हुए कहा कि चुनाव के समय मनोबल तोड़ने के लिए इस तरह की छापेमारी की जा रही है.
अंबा प्रसाद के नए आवास में भी ईडी की छापेमारी हुई है. उनके आवास के ठीक पीछे रूद्र सिंह जो कि अंबा प्रसाद के काफी नजदीकी बताए जाते हैं उनके घर में भी छापेमारी की जा रही है. कहा जाए तो 100 मीटर की परिधि में तीन घरों में एक साथ छापेमारी चल रही है. इस छापेमारी से अंबा प्रसाद के नजदीकियों के बीच हड़कंप मचा हुआ है. वहीं यह भी जानकारी मिल रही है कि अंबा प्रसाद के ननिहाल में भी ईडी की छापेमारी चल रही है. बड़कागांव विधायक के नजदीकी बिंदु दांगी के ठिकाने पर बड़कागांव में भी सुबह से छापा चल रहा है.