गिरिडीह: कोडरमा से पांच बार सांसद रहे दिवंगत रीतलाल प्रसाद वर्मा के भतीजे पूर्व विधायक प्रो जयप्रकाश वर्मा ने नामांकन पर्चा दाखिल कर दिया है. वर्तमान में झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता रहे जेपी ने निर्दलीय पर्चा दाखिल किया है.
बुधवार को जेपी वर्मा अपने समर्थक, प्रस्तावक के साथ पपरवाटांड स्थित समाहरणालय पहुंचे और जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा के समक्ष पर्चा दाखिल किया. पर्चा दाखिल करने के बाद जेपी ने पत्रकारों से बात की और कहा कि कोडरमा की जनता ने उन्हें उम्मीदवार बनाया है. जनता उनके साथ है और इस चुनाव में बदलाव होगा. जेपी ने कहा कि क्षेत्र के सभी वर्ग के लोगों का समर्थन उन्हें हासिल है. उन्होंने कहा कि सहारा इंडिया में निवेशकों का जो पैसा फंस गया है उसे निवेशकों को वापस दिलवाना, प्रवासी मजदूरों के लिए सूरत से सीधा ट्रेन का परिचालन करवाना लक्ष्य है.
बता दें कि जेपी वर्मा गांडेय विधानसभा सीट पर विधायक भी रह चुके हैं. भाजपा के कोटे से वे यहां पर विधायक रहे थे. 2019 के विधानसभा चुनाव में उन्हें झामुमो प्रत्याशी डॉ सरफराज अहमद ने पटकनी दी थी. पिछले वर्ष वे भाजपा छोड़कर झारखंड मुक्ति मोर्चा में शामिल हुए हैं. उन्हें उम्मीद थी इंडिया गठबंधन में कोडरमा सीट झामुमो के पाले में जाएगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ.