उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बसपा सरकार में मंत्री रहे सदल प्रसाद ने थामा हाथ का साथ, दिल्ली में ग्रहण की कांग्रेस की सदस्यता - Congress give ticket to Bansgaon

बसपा सरकार में मंत्री रहे सदल प्रसाद (Former minister Sadal Prasad) में दिल्ली में कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कर लिए हैं. पार्टी उनको बांसगांव लोकसभा सीट से प्रत्याशी बना सकती है. पिछले चुनाव में सदल प्रसाद दूसरे नंबर पर रहे थे.

Sadal Prasad joins Congress
सदल प्रसाद कांग्रेस में शामिल

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Mar 6, 2024, 10:41 PM IST


लखनऊःपूर्वांचल की सियासत के बड़े नाम, बहुजन समाज पार्टी के कद्दावर नेता और पूर्व मंत्री सदल प्रसाद ने बुधवार को दिल्ली में कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कर ली. उत्तर प्रदेश के कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडे ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई है. इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष अजय राय, विधायक मोना मिश्रा उपस्थित रही.

बांसगांव से सदल प्रसाद को टिकट दे सकती कांग्रेस:सदल प्रसाद के कांग्रेस में आने के बाद यह कयास लगाया जा रहा है कि, इंडिया गठबंधन के तहत उत्तर प्रदेश में मिली बांसगांव लोकसभा सीट पर पार्टी इन्हें आगामी चुनाव में प्रत्याशी बन सकती है.पूर्व मंत्री सदल प्रसाद 2019 के लोकसभा चुनाव बांसगांव से बसपा के टिकट पर लड़ा था और वह दूसरे नंबर पर रहे थे. उनके साथ पूर्व विधायक गजराज सिंह ने भी कांग्रेस पार्टी ज्वाइन की है.

अजय राय ने सदल और गाजराज को बताया जमीनी पकड़ का नेता:इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा की सदल प्रसाद बांसगांव विधानसभा से दो बार विधायक रहे हैं, उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री रहे हैं. गजराज सिंह हापुड़ विधानसभा से चार बार विधायक रहे हैं. राय ने कहा की दोनों नेताओं की पहचान जमीनी पकड़ नेता के रूप में है. और जनता के बीच विकास करने वाले नेता के रूप में बहुत प्रसिद्ध हैं.

2014 और 2019 के चुनाव में दूसरे नंबर पर रहे थे सदल:बांसगांव संसदीय सीट पर 2014 और 2019 में हुए लोकसभा चुनाव में सदल प्रसाद दूसरे नंबर पर रहे थे. जबकी पहले नंबर पर बीजेपी के कमलेश पासवान रहे थे. सदल प्रसाद के कांग्रेस में आने से अब इस सीट पर उनकी उम्मीदवारी को मजबूत माना जा रहा है.

ये भी पढ़ेंः 25 लाख की ठगी में पूर्व सांसद और मंत्री विनय पांडेय की जमानत खारिज, भेजे गए जेल

ABOUT THE AUTHOR

...view details