रोहतक: प्रदेश के पूर्व मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता मनीष कुमार ग्रोवर ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा को निशाने पर लिया है. उन्होंने कहा है कि पुत्र मोह में डूबे हुड्डा कांग्रेस के लिए नासूर बन गए हैं. लगातार तीन विधानसभा चुनाव से हुड्डा हरियाणा में कांग्रेस की वापसी के दावे करते आ रहे हैं, लेकिन हरियाणा की जनता ने उन्हें आईना दिखा दिया है.
हुड्डा ने पुत्र मोह में दलितों की राजनीतिक हत्या की: पूर्व मंत्री मंगलवार को रोहतक में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे. उन्होंने कहा कि कांग्रेस हाई कमान ने जहां पूर्व मुख्यमंत्री हुड्डा को अनेक मौके दिए हैं, वहीं हुड्डा पिछले तीन चुनावों से हरियाणा में कांग्रेस की सत्ता वापसी के बड़े-बड़े दावे करते रहे. वर्ष 2024 के विधानसभा चुनाव में भी हरियाणा की जनता ने हुड्डा के दावों की हवा निकाल कर रख दी. आज कांग्रेस के अंदर ही हुड्डा के खिलाफ जबरदस्त विरोध हो रहा है. हुड्डा ने पुत्र मोह में दलितों और पिछड़े वर्ग के नेताओं की भी इस कदर राजनीतिक हत्या की है कि वो इस वर्ग के सबसे बड़े धुरविरोधी बनकर सामने आए हैं.