राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पूर्व मंत्री हेमाराम चौधरी की सोशल मीडिया पर तस्वीर वायरल, रोडवेज बस में सफर करते आये नजर - Hemaram Choudhary Pic Viral - HEMARAM CHOUDHARY PIC VIRAL

पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता हेमाराम चौधरी की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. तस्वीर में हेमाराम चौधरी रोडवेज बस में सफर करते नजर आ रहे हैं.

Former minister Hemaram Chaudhary
पूर्व मंत्री हेमाराम चौधरी (ETV Bharat Barmer)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 27, 2024, 3:39 PM IST

बाड़मेर:राजस्थान कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व मंत्री हेमाराम चौधरी की सादगी से भरपूर एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल खूब वारयल हो रही है. जिसमें हेमाराम चौधरी गांव की एक रोडवेज बस में सफर करते दिख रहे हैं. इस तस्वीर को देखकर हर कोई पूर्व मंत्री की सादगी की तारीफ कर रहा है.

तस्वीर में कांग्रेस पार्टी के कद्दावर नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री हेमाराम चौधरी 76 वर्ष की उम्र में रोडवेज बस में सफर करते नजर आ रहे हैं. यह तस्वीर सोशल मीडिया पर बीते कुछ घंटों से चर्चा में है. एक्स पर यूजर्स ने लिखा कि 'लो भाई, कोई नेता रोडवेज बस में भी सफर कर रहा है. प्रशंसनीय है. हेमाराम चौधरी जी की यह सादगी. आगे लिखा कि अगर मंत्री पद पर बैठे हुए महानुभाव भी रोडवेज बसों में सफर करें, तो रोडवेज की हालत भी सुधर सकती है.

पढ़ें:जब 'घूंघट वाली सरपंच' ने फर्राटेदार अंग्रेजी में दिया भाषण, बाड़मेर डीएम टीना डाबी भी हुईं हैरान - Ghoonghat Wali Sarpanch

इसके अलावा कई यूजर्स ने लिखा,'जननायक हेमाराम चौधरी की सादगी का कोई तोड़ नहीं, सादगी का कोई जोड़ नहीं. इस तरह से चौधरी के रोडवेज बस सफर की तस्वीर पर सोशल मीडिया पर यूजर्स की अलग-अलग प्रतिक्रिया दे रहे हैं. पूर्व मंत्री हेमाराम चौधरी के निजी सहायक शंकर चौधरी से मिली जानकारी के मुताबिक एक तस्वीर दो दिन पहले की है. पूर्व मंत्री हेमाराम चौधरी बायतु गए हुए थे और वहां से रोडवेज बस में सवार होकर बाड़मेर आ रहे थे. इस दौरान किसी ने बस में उनके साथ तस्वीर क्लिक कर सोशल मीडिया साइड पर शेयर कर दी थी.

पढ़ें:होटल में रंगरेलियां मना रहे थे नेता जी, वीडियो वायरल पर पार्टी ने किया निलंबित - Action on viral video

बता दें कि हेमाराम चौधरी 6 बार विधायक रहे हैं. इसके अलावा वह कांग्रेस सरकार में कैबिनेट मंत्री रह चुके हैं. हालांकि इस बार हेमाराम चौधरी ने विधानसभा का चुनाव इसलिए नहीं लड़ा, क्योंकि वह चाहते थे कि युवाओ को मौका मिला.

ABOUT THE AUTHOR

...view details