राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भरत सिंह ने आईजी के खिलाफ किया प्रदर्शन, आरोप- अपराधियों को संरक्षण दे रही पुलिस - Bharat Singh protest in Kota

पूर्व मंत्री भरत सिंह ने सांगोद में सांकेतिक अर्थी लेकर कोटा रेंज आईजी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. उन्होंने आईजी पर अपराधियों को संरक्षण देने सहित कई गंभीर आरोप लगाए हैं.

Bharat Singh protest in Kota
Bharat Singh protest in Kota

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Mar 18, 2024, 8:16 PM IST

भरत सिंह ने आईजी के खिलाफ किया प्रदर्शन.

कोटा.जिले मेंसोमवार को सांगोद में पूर्व मंत्री भरत सिंह ने सांकेतिक अर्थी लेकर कोटा रेंज आईजी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. भरत सिंह ने आरोप लगाया है कि भाजपा सरकार में पुलिस कोटा संभाग में अपराधियों को संरक्षण दे रही है. बिना परमिशन के प्रदर्शन करने पर पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश भी की. इसपर पूर्व मंत्री भरत सिंह नाराज हो गए. पूरे घटनाक्रम के दौरान भरत सिंह और डीएसपी नरेंद्र नागर आपस में उलझते हुए भी नजर आए. कार्यकर्ताओं ने भी पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

अपराधियों को संरक्षण दिया जा रहा :प्रदर्शन के पहले बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मुकुंद मैरिज हॉल में पहुंचे. यहां उन्होंने एक बैठक की, जिसमें लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर विचार विमर्श किया गया. इसके बाद कार्यकर्ताओं ने भरत सिंह के नेतृत्व में मुकुंद मैरिज हॉल के बाहर विरोध प्रदर्शन किया. भरत सिंह ने आरोप लगाया कि थानों में परिवादियों की सुनवाई नहीं हो रही है. अपराधियों को संरक्षण दिया जा रहा है. कांग्रेस शासन में भी आईजी रवि दत्त गौड़ कोटा में ही रहे थे, तब उनकी कार्यशैली ऐसी नहीं थी.

पढ़ें. राजीव गांधी युवा मित्रों को लेकर प्रदर्शन, यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पुलिस ने बल प्रयोग कर खदेड़ा

उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा शासन में आईजी नेताओं और मंत्रियों के इशारे पर गलत काम कर रहे हैं. एससी एसटी के मामले में चालान पेश करने के आदेश हुए हैं, लेकिन इसके बावजूद भी फाइल को अटकाया हुआ है. इस प्रदर्शन के दौरान देहात जिला अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह, पीसीसी अध्यक्ष जया मीणा, सीमलिया ब्लॉक अध्यक्ष गीता मेघवाल, सांगोद ब्लॉक अध्यक्ष पूजा सिंह सहित कई लोग मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details