कोटा.जिले मेंसोमवार को सांगोद में पूर्व मंत्री भरत सिंह ने सांकेतिक अर्थी लेकर कोटा रेंज आईजी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. भरत सिंह ने आरोप लगाया है कि भाजपा सरकार में पुलिस कोटा संभाग में अपराधियों को संरक्षण दे रही है. बिना परमिशन के प्रदर्शन करने पर पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश भी की. इसपर पूर्व मंत्री भरत सिंह नाराज हो गए. पूरे घटनाक्रम के दौरान भरत सिंह और डीएसपी नरेंद्र नागर आपस में उलझते हुए भी नजर आए. कार्यकर्ताओं ने भी पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
अपराधियों को संरक्षण दिया जा रहा :प्रदर्शन के पहले बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मुकुंद मैरिज हॉल में पहुंचे. यहां उन्होंने एक बैठक की, जिसमें लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर विचार विमर्श किया गया. इसके बाद कार्यकर्ताओं ने भरत सिंह के नेतृत्व में मुकुंद मैरिज हॉल के बाहर विरोध प्रदर्शन किया. भरत सिंह ने आरोप लगाया कि थानों में परिवादियों की सुनवाई नहीं हो रही है. अपराधियों को संरक्षण दिया जा रहा है. कांग्रेस शासन में भी आईजी रवि दत्त गौड़ कोटा में ही रहे थे, तब उनकी कार्यशैली ऐसी नहीं थी.