राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चांदना बोले- मोदी की गारंटी जुमला, भजनलाल सरकार 'टार्जन द वंडर कार', चुनाव के लिए चलाएंगे अभियान - मोदी की गारंटी

लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटी कांग्रेस अब मोदी सरकार से खफा किसानों को साधने में जुटी है. जल्द ही कांग्रेस की ओर से किसान जागृत अभियान चलाया जाएगा. गहलोत सरकार में मंत्री रहे अशोक चांदना ने आज यह जानकारी दी है. उन्होंने पीएम मोदी की गारंटी को जुमला और प्रदेश की भजनलाल सरकार को 'टार्जन द वंडर कार' बताया.

किसान जागृत सम्मेलन
किसान जागृत सम्मेलन

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Mar 5, 2024, 4:00 PM IST

Updated : Mar 5, 2024, 6:21 PM IST

अशोक चांदना ने BJP पर साधा निशाना

जयपुर. लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटी कांग्रेस अब केंद्र की मोदी सरकार से नाराज चल रहे किसानों को साधने में जुट गई है. राजस्थान में जल्द ही कांग्रेस किसान जागृत अभियान शुरू करेगी. जिसके तहत गांव-ढाणी में जाकर किसानों से संवाद किया जाएगा. अशोक गहलोत सरकार में मंत्री रहे अशोक चांदना ने मंगलवार को प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में प्रेस वार्ता कर यह जानकारी दी है.

अशोक चांदना ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी को जुमला बताया और प्रदेश की भजनलाल सरकार की तुलना बिना ड्राइवर चलने वाली 'टार्जन द वंडर कार' से कर दी. अशोक चांदना ने बीते दिनों बूंदी जिला मुख्यालय पर किसान आंदोलन के समर्थन में प्रदर्शन भी किया था. पूर्व मंत्री अशोक चांदना ने प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पर प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि पिछले साल गेंहू की केवल तीन प्रतिशत फसल एमएसपी पर खरीदी गई है. बाकी 97 प्रतिशत किसानों के साथ अन्याय हुआ है.

पढ़ें: कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक दिल्ली में, पैनल पर लगेगी अंतिम मुहर

पीएम मोदी ने गारंटी शब्द कांग्रेस से चुराया: अशोक चांदना ने कहा कि आजकल पीएम मोदी की गारंटी का ज्यादा जुमला चल रहा है. उसकी भी पोल खुल रही है. गारंटी शब्द भी उन्होंने कांग्रेस से चुराया है. कांग्रेस के नेतृत्व वाली यूपीए सरकार ने खाद्य सुरक्षा गारंटी, न्यूनतम आय गारंटी योजना (नरेगा), खाद्य सुरक्षा के जरिए हर जरूरतमंद को भोजन और आरटीई के जरिए हर बच्चे को शिक्षा की गारंटी दी है. पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने भी ऐसी कई गारंटी दी और उन्हें पूरा किया.

'मोदी का परिवार' मुहिम पर भी निशाना: अशोक चांदना ने कहा, आज देश के किसानों पर बहुत अत्याचार हो रहा है. बर्बरतापूर्ण व्यवहार किया जा रहा है. पहले भी किसानों के आंदोलन को कुचला गया और अब भी दिल नहीं पिघला. आज पीएम मोदी कहते हैं कि पूरा देश उनका परिवार है तो क्या किसान आंदोलन में जान गंवाने वाले किसान उनका परिवार नहीं हैं.

एमएसपी से ही मिलेगी किसानों को राहत :अशोक चांदना ने कहा कि एकमात्र एमएसपी ही किसानों के लिए गारंटी होगी. बंपर पैदावार में मंडी जब भाव गिरा देती है तो एमएसपी से ही किसान को फायदा होगा. जिस दिन एमएसपी पर भुगतान का कानून बनेगा. उसी दिन किसानों को सबसे बड़ी राहत मिलेगी. आने वाले समय में किसानों को जागरूक करने के लिए कांग्रेस किसान जागृत सम्मेलन पंचायत स्तर पर करेगी.

पढ़ें: पीपी चौधरी बोले- कांग्रेस कोई चुनौती नहीं है, गहलोत ने नहीं किया सहयोग

नशे और सट्टे में फंसा युवा क्या मोदी का परिवार नहीं : अशोक चांदना ने कहा कि पिछले 10 साल में देश में मंहगाई, बेरोजगारी के आंकड़े कहां से कहां पहुंच गए हैं. आज ऑनलाइन सट्टे के नाम पर युवाओं का भविष्य बर्बाद हो रहा है, लेकिन मोदी सरकार ने कुछ नहीं किया. देशभर में युवाओं में नशे का चलन बढ़ गया और इनको युवाओं का बर्बाद होता भविष्य नहीं दिख रहा.

अब तो कांग्रेसयुक्त भाजपा हुई:अशोक चांदना ने प्रदेश की भजनलाल सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि पिछले तीन महीने से जनता बिना ड्राइवर की गाड़ी में बैठी है. जैसे वंडर कार बिना चालक के चलती वैसे ही हालात हैं. प्रदेश में सरकार नाम की कोई चीज नहीं दिख रही. साथ ही कांग्रेस नेताओं के भाजपा में जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि ये पहले कांग्रेस मुक्त भारत की बात करते थे लेकिन अब तो भाजपा कांग्रेसयुक्त हो गई है.

Last Updated : Mar 5, 2024, 6:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details