संभल :किष्किंधा से आए स्वामी गोविंदा नंद सरस्वती की हनुमान रथ यात्रा में आगे-आगे गदा लेकर चलने पर सीओ अनुज चौधरी विवादों में घिर गए हैं. सपा समेत तमाम राजनीतिक दलों ने उनके खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. इस क्रम में पूर्व IPS अफसर एवं आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर भी CO अनुज चौधरी के खिलाफ मैदान में उतर आए हैं. उन्होंने UP के DGP को पत्र लिखकर CO पर शासनादेश का उल्लंघन करने का आरोप लगाते है. साथ ही उनके खिलाफ विभागीय जांच के साथ तबादले की मांग की है.
संभल में शाही जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान हुई हिंसा को लेकर तमाम विपक्षी दल संभल CO अनुज चौधरी को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं. इस घटना के बाद अनुज चौधरी लगातार सुर्खियों में हैं. संभल के क्षेमनाथ तीर्थ पर हुए जागरण में वर्दी पहनकर माइक पर भजन गाने, यूट्यूबर के खिलाफ कार्रवाई करने, 46 साल बाद कार्तिकेय महादेव मंदिर के कपाट खुलने पर मंदिर में साफ-सफाई और घंटा बजाने को लेकर CO अनुज चौधरी लगातार सुर्खियों में रहे. अनुज चौधरी का एक बयान भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था, जिसमें उन्होंने कहा था कि पुलिस को भी आत्मरक्षा का अधिकार है. पुलिसकर्मी मरने के लिए पुलिसबल में भर्ती नहीं हुए. पुलिसकर्मियों के भी बच्चे और परिवार हैं. हालांकि इन सबके बीच उन्होंने बैठे-बिठाए विरोधियों को एक ओर मुद्दा दे दिया है.
दरअसल बीते दिनों किष्किंधा से आए स्वामी गोविंदानंद सरस्वती की हनुमान रथ यात्रा में अनुज चौधरी हनुमान जी की गदा लेकर रथ यात्रा के साथ घूमे थे. जिसका वीडियो काफी वायरल हुआ था. उनके इस अंदाज पर AIMIM के यूपी प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट करते हुए घेरा था. लिखा था-' सम्भल हिंसा के बाद से शहर में धारा 144 BNS 163 लागू है. शाही जामा मस्जिद में नमाज़-ए-जुमा अदा करने के लिए कई सारी प्रक्रिया से गुज़रना पड़ता है. ऐसे में कर्नाटक के किष्किंधा से एक रथ यात्रा संभल पहुंच जाती है. इस यात्रा में सम्भल के सीओ अनुज चौधरी हाथ में गदा लेकर आगे-आगे चलते हैं. एक तरफ धारा 144 दूसरी ओर ऐसा आयोजन. अब सीओ की ड्यूटी यही है. वर्दी पहन कर इसने यही कसम खाई थी. इससे न्याय की बात करना भूल जाइए! किसलिए? क्या सवाल नहीं होना चाहिए?'
इसी बीच सपा के नेता उदयवीर सिंह ने कथित तौर पर CO अनुज चौधरी के गदा पकड़ने पर उनकी तुलना मदारी के बंदर से की है. अब इन सबके बीच पूर्व IPS अफ़सर एवं आज़ाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने अनुज चौधरी के खिलाफ़ अपनी नाराज़गी जाहिर की है. पोस्ट कर कहा है कि CO अनुज चौधरी लगातार सार्वजनिक रूप से ऐसा कार्य कर रहे हैं, जो उत्तर प्रदेश सरकारी सेवक आचरण नियमावली 1956 के नियम 3 और 4 का खुला उल्लंघन है. उन्होंने यूपी के DGP को पत्र लिखकर अनुज चौधरी के खिलाफ तगड़ा एक्शन लेते हुए संभल से तबादला करने की मांग की है. साथ ही उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की मांग की है.
यह भी पढ़ें : संभल पहुंची कर्नाटक के किष्किंधा से निकली हनुमान यात्रा, हाथ में गदा लेकर आगे-आगे चले CO अनुज चौधरी - SAMBHAL NEWS