छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

पूर्व IAS रीता शांडिल्य बनी CGPSC की कार्यकारी अध्यक्ष, अधिसूचना जारी

पूर्व IAS रीता शांडिल्य को बड़ी जिम्मेदारी मिली है. रीता को सीजीपीएससी का कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया है.

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : 4 hours ago

Former IAS Rita Shandilya
CGPSC की कार्यकारी अध्यक्ष (ETV Bharat Chhattisgarh)

रायपुर :सेवानिवृत्त IAS अधिकारी रीता शांडिल्य छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की सदस्य नियुक्त की गई हैं. सामान्य प्रशासन विभाग ने उनकी नियुक्ति की अधिसूचना जारी कर दी है. पूर्णकालिक अध्यक्ष की नियुक्ति नहीं होने तक रीता शांडिल्य कार्यकारी अध्यक्ष का दायित्व भी संभालेंगी.

कौन थे रीता से पहले कार्यकारी अध्यक्ष :छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (सेवा की शर्तें) विनियम 3(2) के प्रावधानों के अधीन उन्हें अध्यक्ष के प्रशासकीय कर्तव्यों के पालन के लिए अधिकृत किया गया है. अब तक डाॅक्टर प्रवीण वर्मा बतौर कार्यकारी अध्यक्ष कार्यभार संभाल रहे थे.

पूर्व IAS रीता शांडिल्य को बड़ी जिम्मेदारी (ETV Bharat Chhattisgarh)

किन विभागों में दे चुकी हैं सेवाएं : रीता शांडिल्य नौकरी में रहते हुए राजस्व एवं आपदा प्रबंधन, तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार विभाग में सचिव के पद पर अपनी सेवाएं दे चुकी हैं.

विवादों में रह चुके हैं पिछले अध्यक्ष : सीजीपीएससी के पूर्व अध्यक्ष टामन सिंह सोनवानी काफी विवादों में रहे है.उन पर अपने करीबियों को फायदा पहुंचाकर पीएससी में सेलेक्शन कराने का आरोप है. टामन सिंह सोनवानी के खिलाफ लगे आरोपों की जांच फिलहाल सीबीआई कर रही है. आपको बता दें कि टामन सिंह 2004 बैच के आईएएस अफसर हैं. वे नारायणपुर और कांकेर जिले के कलेक्टर रह चुके हैं. इन इलाकों में सड़क, पानी और बिजली पहुंचाने का अभियान उन्होंने चलाया था. टामन 2021 में सितंबर में रिटायर होने वाले थे.लेकिन इसके बाद राज्य सरकार ने उन्हें सीजीपीएससी की नई जिम्मेदारी सौंपी थी.लेकिन इस जिम्मेदारी को निभाते हुए टामन सिंह पर गंभीर आरोप लग गए.

सीजीपीएससी राज्य सेवा परीक्षा 2023 में इंटरव्यू की घोषणा, कैंडिडेट्स को कोरोना गाइडलाइन का करना होगा पालन - CG State Service Exam
CGPSC 2023 मेंस रिजल्ट, इतने अभ्यर्थियों का चयन, देखें लिस्ट - CGPSC Mains Results
सीजीपीएससी 2005 परीक्षा, 19 साल बाद परीक्षार्थियों को मिलेगी आंसरशीट - Chhattisgarh High Court

ABOUT THE AUTHOR

...view details