मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पूर्व गृहमंत्री ने भाजपा सरकार पर कसा तंज, 'लाडली बहना योजना की बैसाखी पर टिकी है मोहन सरकार' - LADLI BEHNA YOJANA MP BALA BACHCHAN

मध्य प्रदेश के पूर्व गृह मंत्री बच्चन मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा के लिए केवल लाडली बहना योजना ही एकमात्र सहारा है. अगर इस योजना को बंद कर दिया जाए तो भाजपा सत्ता से बाहर हो जाएगी.

MP former Home Minister Bala Bachchan
मध्य प्रदेश के पूर्व गृहमंत्री बाला बच्चन (Etv Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 14, 2025, 9:21 AM IST

बैतूल: कांग्रेस आगामी 27 जनवरी के दिन महू से जय बापू, जय भीम, जय संविधान कार्यक्रम की शुरुआत होने जा रही है. प्रदेश के पूर्व गृहमंत्री बाला बच्चन को नर्मदापुरम संभाग का प्रभारी बनाया गया है. बैतूल में उन्होंने कार्यक्रम की रूपरेखा सहति कई मद्दों को लेकर मीडिया से बातचीत की.

प्रदेश सरकार पर कर्ज 22 हजार करोड़ बढ़कर हो गया है 4 लाख करोड़

पूर्व गृहमंत्री बाला बच्चन ने लाडली बहना योजना को लेकर मध्य प्रदेश की भाजपा सरकार पर तंज किया है. बच्चन ने कहा "लाडली बहना योजना से मध्य प्रदेश सरकार पर बेहिसाब वित्तीय भार बढ़ता जा रहा है. जब दिग्विजय सिंह मुख्यमंत्री थे तब मध्य प्रदेश सरकार पर केवल 22 हजार करोड़ का कर्ज था जो अब कई गुना बढ़कर 4 लाख करोड़ हो गया है. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और भाजपा के लिए केवल लाडली बहना योजना ही सहारा है. अगर इस योजना को बंद कर दिया जाए तो भाजपा सत्ता से बाहर हो जाएगी."

मध्य प्रदेश के पूर्व गृहमंत्री बाला बच्चन (Etv Bharat)

27 जनवरी को महू में होने जा रहा कांग्रेसियों का जमावड़ा

पत्रकारों से बातचीत के दौरान बाला बच्चन ने कहा "27 जनवरी के दिन महू में लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, प्रियंका गांधी सहित प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य और कांग्रेस कार्यकर्ताओं का विशाल जमावड़ा होने जा रहा है."

कांग्रेस संगठन चुनाव की सुस्त चाल से जारी प्रक्रिया को लेकर पूर्व गृहमंत्रीकहा "कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष से लेकर हर स्तर के पदाधिकारियों का चुनाव जल्दी ही कराने का प्रयास होगा. जहां तक संसाधनों की बात है तो जिसकी सत्ता होती है उसे शासन से भी स्पोर्ट मिलता है. लेकिन फिर भी कांग्रेस पार्टी हर कार्यक्रम पूरे जोश के साथ करती है. भाजपा के लोग हैरान रहते हैं कि कांग्रेस के कार्यक्रमों में गाड़ियां और लोग कहाँ से आ जाते हैं."


ABOUT THE AUTHOR

...view details