बैतूल: कांग्रेस आगामी 27 जनवरी के दिन महू से जय बापू, जय भीम, जय संविधान कार्यक्रम की शुरुआत होने जा रही है. प्रदेश के पूर्व गृहमंत्री बाला बच्चन को नर्मदापुरम संभाग का प्रभारी बनाया गया है. बैतूल में उन्होंने कार्यक्रम की रूपरेखा सहति कई मद्दों को लेकर मीडिया से बातचीत की.
प्रदेश सरकार पर कर्ज 22 हजार करोड़ बढ़कर हो गया है 4 लाख करोड़
पूर्व गृहमंत्री बाला बच्चन ने लाडली बहना योजना को लेकर मध्य प्रदेश की भाजपा सरकार पर तंज किया है. बच्चन ने कहा "लाडली बहना योजना से मध्य प्रदेश सरकार पर बेहिसाब वित्तीय भार बढ़ता जा रहा है. जब दिग्विजय सिंह मुख्यमंत्री थे तब मध्य प्रदेश सरकार पर केवल 22 हजार करोड़ का कर्ज था जो अब कई गुना बढ़कर 4 लाख करोड़ हो गया है. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और भाजपा के लिए केवल लाडली बहना योजना ही सहारा है. अगर इस योजना को बंद कर दिया जाए तो भाजपा सत्ता से बाहर हो जाएगी."