रांची:हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान में नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने रविवार को रांची में संवाददाता सम्मेलन कर राज्यवासियों से कांग्रेस और इंडिया ब्लॉक की चुनावी गारंटी से सावधान रहने की अपील की है. जयराम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल में जनता से झूठी 10 गारंटी का वादा कर दो वर्ष पहले सत्ता में आई कांग्रेस के दो वर्ष के कार्यकाल में गारंटियां तो पूरी नहीं हुईं, उल्टे पहले से चली आ रही सुविधाएं भी समाप्त की जा रही हैं.
झारखंड भाजपा के रांची स्थित मीडिया कार्यालय में हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान में नेता प्रतिपक्ष भाजपा नेता जयराम ठाकुर ने मीडिया से संवाद किया. जिसमें सबसे पहले हिमाचल प्रदेश में करीब दो साल पहले हुए विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस की ओर से दी गयी 10 गारंटी और उससे जुड़ी कांग्रेसी नेताओं की तब की क्लिपिंग मीडिया के माध्यम से झारखंडवासियों को दिखाई.
इसके बाद वर्तमान स्थिति बताते हुए जयराम ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस के नेता झारखंड और महाराष्ट्र जाकर झूठ बोल रहे हैं कि हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस सभी गारंटी को पूरा कर रही है, जबकि हकीकत यह है कि हर महीने 18 साल से 60 साल की महिलाओं के बैंक खाते में 1500₹ देने का वादा, 05 लाख नौकरियों के वादा तो पूरा नहीं हुआ है. वहीं 300 यूनिट फ्री बिजली देने की भी गारंटी पूरी नहीं हुई, उल्टे भाजपा सरकार द्वारा पहले से गरीबों को दिए जा रहे हर महीने 125 यूनिट बिजली बिल माफ करने की योजना भी बंद कर दी गई.
भाजपा नेता और हिमाचल के पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि हर साल पांच लाख नौकरी या रोजगार देने की झूठी गारंटी देकर सत्ता में आई कांग्रेस ने नौकरियां तो नहीं दी, उल्टे डेढ़ लाख से अधिक सृजित पद को समाप्त कर दिया. हिमाचल के पूर्व मुख्यमंत्री रहे जयराम ठाकुर ने कहा कि छत्तीसगढ़ से गारंटी का जो दौर चला था वह वहीं कांग्रेस की हार के साथ दफन हो गया है. ऐसे में झारखंड वासियों को सावधान रहने की जरूरत है.
जयराम ठाकुर ने कहा कि छतीसगढ़ की तर्ज पर हिमाचल में भी गाय का गोबर खरीदने की कांग्रेस की गारंटी जमीन पर नहीं उतरी. आज कांग्रेस की हिमाचल सरकार की गलत नीतियों की वजह से आर्थिक स्थिति डांवाडोल है.राज्य कर्ज पर कर्ज ले रहा है. केंद्र से मिलने वाली राशि से कर्मचारियों को वेतन और पेंशन मिल रही हैं. ऐसे में झारखंड में भी इंडिया ब्लॉक की झूठी गारंटी के चक्कर में मतदाता न फंस जाएं इसलिए उन्हें आगाह करने पहुंचे हैं.