पंचकूला : हरियाणा के वरिष्ठ राजनीतिक नेता और पूर्व उद्योग मंत्री कृपा राम पूनिया का 89 वर्ष की आयु में निधन हो गया है. उन्होंने बीते रविवार की शाम पंचकूला में अंतिम सांस ली. उनके निधन की खबर से राजनीतिक और सामाजिक क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई. हरियाणा की राजनीति में कृपा राम पूनिया एक प्रमुख चेहरा थे. वे चौधरी देवी लाल की सरकार में उद्योग मंत्री के पद पर रहे. वे अपनी प्रशासनिक कार्यकुशलता के लिए जाने जाते थे. लंबे राजनीतिक जीवन में उन्होंने राज्य के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दिया.
जजपा में निभाई अहम भूमिका: कृपा राम पूनिया जननायक जनता पार्टी (जजपा) के उपाध्यक्ष पद पर भी सक्रिय रहते हुए पार्टी के सिद्धांत और नीतियों के प्रति प्रतिबद्ध रहे. उन्होंने पार्टी को मजबूत बनाने में अहम भूमिका निभाई.
वरिष्ठ नेताओं ने जताया दुख :राज्य के कई वरिष्ठ नेताओं और राजनीतिक दलों ने पूर्व मंत्री कृपा राम पूनिया के निधन पर शोक जताया है. सभी ने उन्हें एक आदर्श नेता और जनता के लिए समर्पित व्यक्ति के रूप में याद किया. राजनीतिक क्षेत्र में कृपा राम पूनिया का निधन एक अपूर्णीय क्षति है.