रेवाड़ी:हरियाणा के पूर्व डीजीपी अजीत सिंह भाटोटिया का आज राजकीय सम्मान के साथ (सोमवार 1 अप्रैल को) उनके पैतृकगांव डूंगरवास में अंतिम संस्कार किया गया. हरियाणा पुलिस के कई सीनियर अधिकारी और रिटायर्ड अधिकारी, कई राजनीतिक दल के नेताओं के अलावा भारी संख्या में ग्रामीण भी शामिल हुए. इस दौरान लोगों ने नम आंखों से उन्हें श्रद्धांजलि दी.
अहीरवाल क्षेत्र के पहले IPS थे अजीत सिंह भटोटिया: बता दें कि हरियाणा पूर्व DGP अजीत सिंह भटोटिया निधन से पूरे गांव में शोक की लहर है और अहीरवाल इलाके के पहले आईपीएस थे. उन्होंने जेल महानिदेशक के बीच जिम्मेदारी संभाली थी. वह बंसीलाल एवं ओमप्रकाश चौटाला की सरकार में DGP रहे थे. अजीत सिंह भटोटिया 1968 बैच के आईपीएस अधिकारी थे.
2005 में राजनीति में उतरे थे पूर्व DGP अजीत सिंह भटोटिया: 2005 रिटायरमेंट के बाद राजनीति में कदम रखा था. अहीरवाल क्षेत्र के पहले IPS थे. रिटायरमेंट के बाद सबसे पहले कांग्रेस का हाथ थामा था, लेकिन बाद में उन्होंने कांग्रेस का साथ छोड़ दिया. इसके बाद वह बीजेपी में शामिल हो गए थे. बीजेपी में भी मान सम्मान नहीं मिलने पर उन्होंने भारतीय जनता पार्टी को भी अलविदा कह दिया था और 2014 में आम आदमी पार्टी की सदस्यता ले ली थी. आम आदमी पार्टी ज्वाइन करने के बाद भी वह ज्यादा समय तक आम आदमी पार्टी में नहीं रह सके. फिर से कांग्रेस का हाथ थाम लिया था.