नई दिल्ली:जहां आम आदमी पार्टी आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटी हुई है. वही पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक व दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पत्नी के साथ माता वैष्णो देवी दर्शन करने के लिए जा रहे हैं. उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर अपनी इस यात्रा की जानकारी दी है. जेल से रिहा होने के बाद अरविंद केजरीवाल पहली बार माता वैष्णो देवी के दर्शन करने के लिए जा रहे हैं.
दिल्ली में शराब नीति घोटाले के आरोप में जेल से रिहा होने के बाद अरविंद केजरीवाल दिल्ली के कनॉट प्लेस स्थित हनुमान मंदिर में दर्शन करने के लिए गए थे. अब अरविंद केजरीवाल अपनी पत्नी के साथ माता वैष्णो देवी के दर्शन करने के लिए कटरा जा रहे हैं.
अरविंद केजरीवाल ने एक्स पर पोस्ट डालकर लिखा है कि "चलो बुलावा आया है, माता ने बुलाया है. आप और आपका परिवार ख़ुश रहे, सुखी रहे. माता का आशीर्वाद लेने के लिए अपनी पत्नी के साथ माता वैष्णो देवी के दर्शन करने जा रहा हूं. अरविंद केजरीवाल अक्सर जनसभा में जनता को संबोधित करते हुए भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए यह कहते हैं कि मोदी भगवान नहीं है. लेकिन भगवान जरूर हैं. भगवान उनके साथ हैं. अरविंद केजरीवाल हर मौके मंदिर जाकर दर्शन करने और भगवान का आशीर्वाद लेते हैं.
दिल्ली विधानसभा चुनाव की तैयारीःहरियाणा चुनाव में आम आदमी पार्टी एक भी सीट नहीं निकाल सकी लेकिन जम्मू में एक विधायक बनने के बाद पार्टी में खुशी का माहौल है. अब आम आदमी पार्टी के सामने दिल्ली की सत्ता पर काबिज रहने की चुनौती है. जेल से बाहर आने के बाद आम आदमी पार्टी के अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया, संजय सिंह सत्येंद्र जैन और पार्टी के अन्य नेता दिल्ली विधानसभा चुनाव में प्रचार प्रसार में जुटे हुए हैं. बता दें कि अरविंद केजरीवाल को इस साल मार्च में दिल्ली एक्साइज पॉलिसी से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में ED ने गिरफ्तार कर लिया था. करीब 6 महीने जेल में रहने के बाद सुप्रीम कोर्ट से उन्हें जमानत मिली और वो जेल से बाहर आए.