बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय में पूर्व सीपीआई सांसद शत्रुघ्न प्रसाद सिंह ने भाजपा पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने भाजपा को सबसे बड़ा भ्रष्ट पार्टी करार दिया है. उन्होंने कहा कि इलेक्ट्रॉल बॉन्ड के मामले में भाजपाध्यक्ष सहित सभी घोटालेबाजों को जेल भेजकर भाजपा का खाता सील किया जाए. भारतीय जनता पार्टी ने चुनावी चंदा में 60 अरब रिश्वत खोरी की है, उसकी निष्पक्ष जांच हो.
भाजपा सबसे भ्रष्ट पार्टी: पूर्व सीपीआई सांसद शत्रुघ्न प्रसाद सिंह ने कहा कि भाजपा से बढ़कर भ्रष्टाचारी कोई नहीं है. हम महागठबंधन की तरफ से जांच की मांग करते हैं. इस मौके पर उन्होने पूर्व चीफ जस्टिस की तारीफ की. वहीं फर्जी कंपनियों के लोगों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की है और उन्हें तब तक जेल में रखे जब तक उसकी जांच में बेदाग साबित नहीं हो जाता.
"भाजपा को सबसे बड़ा भ्रष्ट पार्टी है. इलेक्ट्रॉल बॉन्ड की जांच हो. भाजपा के राष्ट्रीयध्यक्ष सहित जिसके-जिसके खाते मे इलेक्टरल बॉन्ड का पैसा गया है. उसकी गिरफ्तारी फौरन हो. वैसे भ्रष्टाचारी को तबतक जेल में रखा जाय जब तक वो बेदाग साबित नहीं हो जाता है. इस देश मे वामपंथी बेदाग है."- शत्रुघ्न प्रसाद सिंह, पूर्व सांसद
'हम नफरत के खिलाफ मोहब्बत लाने वाले हैं':सीपीआई द्वारा घोषित उम्मीदवार अवधेश रॉय बेगूसराय से इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा के लोग नाली बनाकर समाज को बांट रहे हैं. हम लोग उस नाली में पुल बनाकर उसे जोड़ रहे हैं. वो नफरत फैलाने वाले हैं, हम नफरत के खिलाफ मोहब्बत लाने वाले हैं. भाजपा जाति और धर्म की दीवार खड़ा करने वाले हैं. हम इस दीवार को ढाह कर मिल्लत और मोहब्बत को कायम करने वाले हैं.