बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'इलेक्ट्रॉल बॉन्ड के नाम पर हुई 60 अरब की रिश्वतखोरी', शत्रुघ्न प्रसाद सिंह बोले- 'BJP से बढ़कर कोई भ्रष्टाचारी नहीं' - CPI attack BJP in Begusarai - CPI ATTACK BJP IN BEGUSARAI

CPI Attack BJP In Begusarai: लोकसभा चुनाव को लेकर सीपीआई भाजपा पर हमलावर है. बेगूसराय में सीपीआई के पूर्व सासंद शत्रुघ्न प्रसाद सिंह ने भाजपा को सबसे भ्रष्ट पार्टी बताया है. उन्होंने कहा कि भाजपा इलेक्ट्रॉल बॉन्ड के नाम बड़ा घोटाल की है. उन्होंने जांच की मांग की है. पढ़ें पूरी खबर.

बेगूसराय में सीपीआई ने की बैठक
बेगूसराय में सीपीआई ने की बैठक

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 1, 2024, 10:59 PM IST

बेगूसराय में सीपीआई ने की बैठक

बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय में पूर्व सीपीआई सांसद शत्रुघ्न प्रसाद सिंह ने भाजपा पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने भाजपा को सबसे बड़ा भ्रष्ट पार्टी करार दिया है. उन्होंने कहा कि इलेक्ट्रॉल बॉन्ड के मामले में भाजपाध्यक्ष सहित सभी घोटालेबाजों को जेल भेजकर भाजपा का खाता सील किया जाए. भारतीय जनता पार्टी ने चुनावी चंदा में 60 अरब रिश्वत खोरी की है, उसकी निष्पक्ष जांच हो.

भाजपा सबसे भ्रष्ट पार्टी: पूर्व सीपीआई सांसद शत्रुघ्न प्रसाद सिंह ने कहा कि भाजपा से बढ़कर भ्रष्टाचारी कोई नहीं है. हम महागठबंधन की तरफ से जांच की मांग करते हैं. इस मौके पर उन्होने पूर्व चीफ जस्टिस की तारीफ की. वहीं फर्जी कंपनियों के लोगों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की है और उन्हें तब तक जेल में रखे जब तक उसकी जांच में बेदाग साबित नहीं हो जाता.

"भाजपा को सबसे बड़ा भ्रष्ट पार्टी है. इलेक्ट्रॉल बॉन्ड की जांच हो. भाजपा के राष्ट्रीयध्यक्ष सहित जिसके-जिसके खाते मे इलेक्टरल बॉन्ड का पैसा गया है. उसकी गिरफ्तारी फौरन हो. वैसे भ्रष्टाचारी को तबतक जेल में रखा जाय जब तक वो बेदाग साबित नहीं हो जाता है. इस देश मे वामपंथी बेदाग है."- शत्रुघ्न प्रसाद सिंह, पूर्व सांसद

'हम नफरत के खिलाफ मोहब्बत लाने वाले हैं':सीपीआई द्वारा घोषित उम्मीदवार अवधेश रॉय बेगूसराय से इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा के लोग नाली बनाकर समाज को बांट रहे हैं. हम लोग उस नाली में पुल बनाकर उसे जोड़ रहे हैं. वो नफरत फैलाने वाले हैं, हम नफरत के खिलाफ मोहब्बत लाने वाले हैं. भाजपा जाति और धर्म की दीवार खड़ा करने वाले हैं. हम इस दीवार को ढाह कर मिल्लत और मोहब्बत को कायम करने वाले हैं.

बेगूसराय में सीपीआई ने की बैठक: दरअसल, बेगूसराय लोकसभा क्षेत्र के महागठबंधन के उम्मीदवार अवधेश कुमार राय की जीत सुनिश्चित करने के लिए एक बैठक कार्यानंद भवन में राजेंद्र प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में हुई. इसमें चुनाव समिति का गठन किया गया. संयोजक के रूप में पूर्व सांसद शत्रुघ्न प्रसाद चुने गए. इस मौके पर साहेबपुर कमाल के राजद विधायक सतानंद उर्फ ललन यादव, चेरिया बरियारपुर के राजद विधायक राजवंशी महतो, राम रतन सिंह विधायक, सूर्यकांत पासवान विधायक एवं राजद के जिला अध्यक्ष मोहित यादव, प्रोफेसर अशोक यादव सहित बड़ी संख्या मे नेता मौजूद थे.

ये भी पढ़ें

बीजेपी के फायर ब्रांड गिरिराज सिंह फिर मारेंगे मैदान या अवधेश लौटाएंगे कम्युनिस्टों की पहचान, जानिए क्या कहता है बेगूसराय - begusarai lok sabha seat

कन्हैया कुमार ने लोकसभा चुनाव के दौरान PM पर किया सीधा हमला, अपने ही गढ़ में चखा हार का स्वाद

ABOUT THE AUTHOR

...view details