जयपुर शहर जिला कांग्रेस के पूर्व महामंत्री विमल यादव जयपुर.राजस्थान विधानसभा चुनाव में जयपुर शहर में कांग्रेस की हार के बाद अब पार्टी के नेता आपस में एक-दूसरे पर हमले कर रहे हैं. जयपुर शहर जिला कांग्रेस के पूर्व महामंत्री विमल यादव ने जयपुर शहर जिला कांग्रेस के अध्यक्ष आरआर तिवाड़ी से इस्तीफा देने की मांग की है. उनका कहना है कि जयपुर शहर की 8 विधानसभा सीट में से 6 पर कांग्रेस की हार हुई है. ऐसे में जयपुर शहर जिला अध्यक्ष आरआर तिवाड़ी को इसकी जिम्मेदारी लेते हुए अपने पद से इस्तीफा देना चाहिए.
8 सीटों का जिम्मा, खुद हवामहल में रहे फंसे :विमल यादव ने कहा कि अध्यक्ष आरआर तिवाड़ी खुद जयपुर शहर की हवामहल विधानसभा सीट से प्रत्याशी थे, जबकि उनकी जिम्मेदारी जयपुर शहर की आठों विधानसभा सीटों पर जीत दिलाने की थी, लेकिन वो खुद अपनी विधानसभा में ही लग रहे. अगर उन्हें चुनाव लड़ना था तो उन्हें किसी अन्य को जयपुर शहर का अध्यक्ष बनवाना चाहिए था.
इसे भी पढ़ें -Discord In Congress: धारीवाल के तंज पर खाचरियावास का पलटवार, कहा-पत्थर का जवाब पत्थर से मिलेगा
कार्यकारिणी नहीं बनाई, कार्यकर्ता दिशाहीन रहे :विमल यादव ने आरोप लगाया कि जयपुर जिला कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष बनने के बाद भी उन्होंने जिला कांग्रेस कमेटी का गठन नहीं किया. इस कारण कार्यकर्ता और पदाधिकारी यह देखते रहे कि हमें किसके साथ और किस जिम्मेदारी के साथ क्या काम करना है. कार्यकर्ता दिशाहीन रहा. इस कारण जयपुर शहर जिला कांग्रेस कमेटी ठीक प्रकार से चुनाव में काम नहीं कर पाई.
दूसरों पर कर रहे हैं दोषारोपण :विमल यादव ने आगे कहा कि आरआर तिवाड़ी जब खुद चुनाव हार गए तो दूसरों पर दोषारोपण कर रहे हैं. कांग्रेस का कार्यकर्ता निष्ठावान, धैर्यवान और कर्मठ है. कार्यकर्ता पर दोषारोपण करना गलत है. उन्होंने कहा कि इन परिस्थितियों के चलते आरआर तिवाड़ी को तुरंत अपने पद से इस्तीफा देना चाहिए.