राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पूर्व कमांडो ने स्पेन के क्रिश्चियन रॉबर्टो का रिकॉर्ड तोड़ा!, लगातार 20 माले की 70 हजार से अधिक सीढियां चढ़ीं - Himmat Singh makes World Record - HIMMAT SINGH MAKES WORLD RECORD

Record By Climbing Over 70000 Stairs, पूर्व कमांडो हिम्मत सिंह राठौड़ ने मंगलवार को गिनीज वर्ल्ड ऑफ रिकॉर्ड क्रैक किया है. हिम्मत ने वैशाली नगर जयपुर की आवासीय बिल्डिंग की 20 मंजिला की 439 सीढ़ियां चढ़ते हुए 161 राउंड पूरे करके 70 हजार 679 सीढ़ियां चढ़ स्पेन के क्रिश्चियन रॉबर्टो लोपेज रोड्रिगेज का रिकॉर्ड तोड़ने का दावा किया है.

Former commando Himmat Singh makes World Record
पूर्व कमांडो हिम्मत सिंह ने किया गिनीज वर्ल्ड ऑफ रिकॉर्ड क्रेक (ETV Bharat GFX)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 7, 2024, 10:45 PM IST

पूर्व कमांडो ने बनाया रिकॉर्ड (ETV Bharat Jaipur)

जयपुर. राजधानी जयपुर में पूर्व कमांडो हिम्मत सिंह राठौड़ ने एक और वर्ल्ड रिकॉर्ड क्रैक करने का दावा किया है. हिम्मत सिंह करीब 24 घंटे से भी कम समय में लगातार 70 हजार 679 सीढ़ियां चढ़कर स्पेन के क्रिश्चियन रॉबर्टो लोपेज़ रोड्रिगेज का रिकॉर्ड तोड़ने का दावा किया है. पूर्व कमांडो ने 20 मंजिला की 439 सीढ़ियां चढ़ते हुए 161 राउंड पूरे करके क्रिश्चियन रॉबर्टो का 70 हजार 200 से अधिक सीढ़ियां चढ़ने के गिनीज वर्ल्ड ऑफ रिकॉर्ड तोड़ा है.

युवाओं को नशे से दूर रहने के लिए बनाया रिकॉर्ड :हिम्मत सिंह इससे पहले भी सीढ़ियां चढ़ने उतरने का रिकॉर्ड बना चुके हैं. पूर्व कमांडो हिम्मत सिंह राठौड़ 23 मार्च 2024 को 19 घंटे में 20 किलोमीटर सीढ़ियां चढ़ेने और उतरने का अंतर्राष्ट्रीय विश्व रिकॉर्ड, एशिया बुक रिकॉर्ड के साथ साथ इंडिया बुक रिकॉर्ड का कीर्तिमान स्थापित कर चुके हैं. इसके बाद से ही हिम्मत ने स्पेन के क्रिश्चियन रॉबर्टो का 70 हजार 200 से अधिक सीढ़ियां चढ़ने के गिनीज वर्ल्ड ऑफ रिकॉर्ड को क्रैक करने का मन बना लिया था.

पढ़ें.10 साल के प्रयश ने आंखों पर पट्टी बांधकर 33 सेकंड में बिछाई शतरंज की बिसात, गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड के लिए पेश किया दावा

परिजनों से की ये अपील :हिम्मत कहते हैं कि उनका मन तो एक लाख सीढ़ियां चढ़ नया कीर्तिमान बनाने का था, लेकिन गर्मी को देखते हुए दोस्तों और परिवार के सदस्यों ने सिर्फ रिकॉर्ड क्रैक करने तक ही सीढ़ियां चढ़ने दी. उन्होंने कहा कि इस रिकॉर्ड को बनाने का मकसद सिर्फ युवाओं को नशे से दूर रहने का संदेश देना है. आज के दौर में 15-16 साल के बच्चे भी नशा करते हैं, जीवन में कोई मकसद नहीं रखते. उन बच्चों को ये प्रेरणा मिले कि जब 40 साल का व्यक्ति 32 साल के व्यक्ति का रिकॉर्ड तोड़ सकता है, तो इसी तरह वो भी कुछ भी कर सकते हैं. हिम्मत ने परिजनों से अपने बच्चों पर ध्यान देने और उनकी गलत आदतों को नजरअंदाज नहीं करने की अपील की.

सीढियां चढ़ते पूर्व कमांडो हिम्मत सिंह (ETV Bharat Jaipur)

500 रुपए के जूते पहनकर रचा कीर्तिमान :पूर्व कमांडो हिम्मत सिंह ने बताया कि उन्होंने 500 रुपए के जूते पहनकर गिनीज वर्ल्ड ऑफ रिकॉर्ड क्रैक किया, जबकि आज से पहले वर्ल्ड ऑफ रिकॉर्ड बनाने वाले स्पेन के क्रिश्चियन रॉबर्टो लोपेज ने 1 लाख रुपए से अधिक मूल्य के जूते पहने थे. उन्होंने कहा कि मन में किसी भी काम करने की इच्छा होनी चाहिए, कोई भी राह कभी कठिन नहीं होती. यह सही है कि जब कुछ बड़ा करते हो तो मुश्किलें जरूर आएंगी. जब वो सीढ़ियों चढ़ रहे तो थकान, कमजोरी कई बार महसूस हुई, लेकिन आंखों के सामने लक्ष्य दिखाई दे रहा था. हिम्मत ने कहा कि एक फौजी कभी किसी मुश्किल से घबरा कर हार नहीं मानता. वो उसका सामना करता है.

पढ़ें.362 लूप में 15 किमी से अधिक किया कथक नृत्य, गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड के लिए की दावेदारी - Claim for Guinness world record

गिनीज वर्ल्ड ऑफ रिकॉर्ड का होगा दावा :हिम्मत सिंह ने 24 घंटे से भी कम समय में लगातार 70 हजार 679 सीढ़ियां चढ़कर स्पेन के क्रिश्चियन रॉबर्टो लोपेज़ रोड्रिगेज का रिकॉर्ड तोड़ा. पूर्व कमांडो ने 20 मंजिला की 439 सीढ़ियां चढ़ते हुए 161 राउंड पूरे करके क्रिश्चियन रॉबर्टो का 70 हजार 200 से अधिक सीढ़ियां चढ़ने के गिनीज वर्ल्ड ऑफ रिकॉर्ड को क्रैक किया. अब इस रिकॉर्ड से संबंधित कैमरा रिकॉर्डिंग, स्टॉपवॉच और अन्य तथ्यों को गिनीज बुक के मुख्यालय में भेजा जाएगा. इसके बाद संभव है राजस्थान के हिम्मत सिंह राठौड़ का यह नया रिकॉर्ड गिनीज बुक का रिकॉर्ड्स में शामिल होकर विश्व रिकॉर्ड बन जाए.

पूर्व कमांडो हिम्मत सिंह राठौड़ (ETV Bharat Jaipur)

24 घंटे से कम समय में बनाया रिकॉर्ड: सोमवार शाम 5:30 बजे हिम्मत सिंह राठौड़ ने जयपुर की 20 मंजिला इमारत में यह सीढ़ियां चढ़ने की शुरुआत की और मंगलवार को 5.22 बजे शाम तक पूरा कर लिया. हिम्मत सिंह के इस रिकॉर्ड की मॉनिटरिंग सरकारी स्कूल के फिजिकल टीचर की टीम ने किया. फिजिकल टीचर संतोष राठौड़ ने बताया कि हिम्मत सिंह ने समय से पहले ही रिकॉर्ड को क्रैक कर लिया. उनके सीढ़ियां चढ़ने की पूरी रिकॉर्डिंग कैमरे में रिकॉर्ड की गई. इसके साथ हर राउंड की लिस्टिंग की गई थी. अब यह सारा रिकॉर्ड गिनीज बुक का रिकॉर्ड के मुख्यालय में भेजा जाएगा, तथ्य का सत्यापन होगा. पूरी उम्मीद है कि 24 घंटे में सर्वाधिक सीढ़ियां चढ़ने का रिकॉर्ड जयपुर के हिम्मत सिंह के नाम का होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details