शिमला: शानन प्रोजेक्ट की 99 साल की लीज पूरी होने के बावजूद हिमाचल को इसका मालिकाना हक नहीं मिला है. अभी भी इस प्रोजेक्ट पर पंजाब का अधिकार है. हालांकि, इसको लेकर सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू लगातार हिमाचल की हक में आवाज उठा रहे हैं. ऐसे में पूर्व सीएम शांता कुमार ने सीएम सुक्खू के इन प्रयासों की तारीफ की है और बीजेपी नेताओं को शानन प्रोजेक्ट को लेकर हिमाचल की हक में आवाज उठाने की नसीहत दी है. वहीं, पीएम नरेंद्र मोदी से हिमाचल का उसका हक दिलाने की अपील की है.
हिमाचल को शानन प्रोजेक्ट का मालिकाना हक नहीं मिलने को लेकर पूर्व सीएम शांता कुमार ने सोशल मीडिया पर एक लंबा चौड़ा पोस्ट डाला है. इस पोस्ट में जहां उन्होंने सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू के प्रयासों की तारीफ की है. वहीं, उन्होंने पूर्व सीएम जयराम ठाकुर, केंद्रीय मंत्री प्रकाश नड्डा और हमीरपुर सांसद अनुराग ठाकुर को पीएम मोदी से मिलकर हिमाचल के अधिकार के लिए पैरवी करने की नसीहत दी है.
पूर्व सीएम शांता कुमार ने अपने पोस्ट में लिखा, "हिमाचल प्रदेश के साथ करीब 60 सालों से बड़ा अन्याय हो रहा है. जबकि पिछले 10-12 वर्षों से देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी है, जो हिमाचल प्रदेशको अपना दूसरा घर कहते हैं. जोगिंदरनगर की शानन बिजली परियोजना 110 मैगावाट की हिमाचल प्रदेश में है. हिमाचल के पानी से हिमाचल की धरती पर बिजली पैदा होती है और उस पर अधिकार पंजाब सरकार का है. इस प्रकार का भयंकर अन्याय और कहीं नहीं होता है".