पटना:रोहिणी आचार्य के साथ राबड़ी देवी के सरकारी सुरक्षाकर्मी को साथ ले जाने के कारण एक और सुरक्षाकर्मी को निलंबित कर दिया गया है. राबड़ी देवी के साथ वैशाली जिला पुलिस बल के सिपाही नंबर 108 आफताब आलम को ड्यूटी में लापरवाही के कारण निलंबित कर दिया गया है.
राबड़ी देवी का दूसर बॉडीगार्ड भी सस्पेंड:निलंबित सिपाही राबड़ी देवी के सुरक्षा गार्ड के रूप में प्रति नियुक्त था. उसका व्हाट्सएप पर एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वह रोहिणी आचार्य के साथ सारण में घूम रहा था. जांच के बाद यह वीडियो सही पाया गया. बिना अनुमति के सारण में घूमना काम के प्रति लापरवाही दर्शाता है. यही कारण है कि लापरवाही और आदेश का उल्लंघन मानते हुए उन्हें तत्काल निलंबित कर दिया गया है.
सारण में रोहिणी आचार्य के साथ घूमने पर कार्रवाई:सारण में मतदान के दिन राबड़ी देवी के सरकारी सुरक्षाकर्मी रोहिणी आचार्य के साथ देखा गया था. इसी मामले में पहले भी एक सुरक्षाकर्मी को पटना के एसएसपी ने निलंबित कर दिया था. इसको लेकर बिहार में सियासत में शुरू हो गई है.
आरोप-प्रत्यारोप जारी: कल रोहिणी आचार्य ने बिहार सरकार के अशोक चौधरी के सरकारी सुरक्षागार्ड के साथ उनकी बेटी शांभवी चौधरी जो समस्तीपुर से चुनाव लड़ रही हैं उनका फोटो सोशल मीडिया पर डाला था. साथ ही सरकार से पूछा था कि किस आधार पर उनके साथ उनके पिता का सरकारी सुरक्षाकर्मी घूम रहा था.