हरियाणा

haryana

पूर्व सीएम ओपी चौटाला बोले, प्रदेश में सरकार नाम की चीज नहीं, सभी 10 सीटों पर मजबूती से लड़ेंगे चुनाव

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Mar 8, 2024, 10:22 PM IST

INLD Meeting in Jind: हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और इनेलो सुप्रीमो ओपी चौटाला ने प्रदेश की बीजेपी-जेजेपी सरकार पर जमकर हमला बोला है. चौटाला शुक्रवार को जींद में हुई पार्टी की बैठक में बोल रहे थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि सभी दस लोकसभा सीटों पर पार्टी मजबूती से चुनाव लड़ेगी.

INLD Meeting in Jind
INLD Meeting in Jind

जींद: इनेलो की राष्ट्रीय और राज्य कार्यकारिणी की बैठक शुक्रवार को गोहाना में हुई. इस बैठक में प्रदेशभर से पार्टी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने भाग लिया. बैठक में मुख्य वक्ता के तौर पर हरियाणा प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला और ऐलनाबाद के विधायक अभय सिंह चौटाला ने शिरकत की. बैठक में सबसे पहले पार्टी के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष नफेसिंह राठी की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन धारण करके श्रद्धांजलि दी गई.

इनेलो सुप्रीमो ओमप्रकाश चौटाला ने प्रदेश की बीजेपी-जेजेपी सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि आज प्रदेश में सरकार नाम की कोई चीज नहीं है. कानून व्यवस्था का दिवाला पिटा हुआ है और अराजकतत्व सरेआम लोगों को मौत के घाट उतार रहे हैं. उनमें कानून का कोई भय नहीं है. प्रदेश की जनता परेशान है. युवा रोजगार ना मिलने के कारण विदेशों की तरफ रूख कर रहे हैं.

ऐलनाबाद के विधायक और पार्टी के महासचिव अभय सिंह चौटाला ने कहा कि इनेलो पार्टी लोकसभा चनावों के लिए पूरी तरह से तैयार है. पार्टी दस की दस लोकसभा सीटों पर मजबूती के साथ चुनाव लड़ेगी. उम्मीदवारों के चयन के लिए पीएससी कमेटी में कई दौर की चर्चा हो चुकी है और सभी सीटों पर चार-चार, पांच-पांच नामों का पैनल प्राप्त हुआ है.

अब उम्मीदवारों के फाइनल चयन प्रक्रिया के लिए राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रकाश भारती की अध्यक्षता में पांच सदस्यों की कमेटी का गठन किया गया है. इसमें पूर्व मंत्री श्याम सिंह राणा, राष्ट्रीय प्रवक्ता उमेद सिंह लोहान, पूर्व विधायक नरेश शर्मा, एडवोकेट जसबीर ढिल्लों को शामिल किया गया है. यह कमेटी तीन दिन के अंदर सभी लोकसभा सीटों का दौरा करके अपनी रिपोर्ट देगी. अंत में पार्टी सुप्रीमो ओमप्रकाश चौटाला की सहमति से जल्द ही उम्मीद्वारों की घोषणा कर दी जाएगी.

ये भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details