हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

अग्निकांड प्रभावित तांदी गांव पहुंचे जयराम ठाकुर, पीड़ित परिवारों से की मुलाकात, मदद का दिया आश्वासन - JAIRAM THAKUR MEETS TANDI AFFECTED

पूर्व सीएम जयराम ठाकुर अग्निकांड प्रभावित तांदी गांव पहुंचे. जहां उन्होंने पीड़ित परिवारों से मुलाकात की.

अग्निकांड प्रभावित तांदी गांव पहुंचे जयराम ठाकुर
अग्निकांड प्रभावित तांदी गांव पहुंचे जयराम ठाकुर (ETV Bharat)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jan 4, 2025, 7:29 PM IST

कुल्लू: नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर बंजार के तांदी गांव पहुंचे. जहां उन्होंने अग्निकांड प्रभावितों से मिलकर उनका दर्द सुना. साथ ही उन्होंने हरसंभव सहयोग का करने का आश्वासन दिया. इस दौरान लोगों से मिलकर जयराम भावुक हो गए. पूर्व सीएम ने कहा कि इस गांव की एक अलग पहचान थी, पर्यटक देखने आते थे. लेकिन अब कुछ नहीं बचा. मेरी केंद्रीय शहरी विकास एवं ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल खट्टर जी से भी बात हुई है, जिन्होंने तत्काल प्रदेश में सेवारत उपक्रमों को पीड़ित परिवारों की मदद के लिए निर्देश दिए हैं.

जयराम ठाकुर ने कहा एनएचपीसी से अधिकारी यहां पहुंचे और जल्द प्रभावित परिवारों को मकान बनाने के लिए तीन के चादर छत डालने को दिए जाएंगे. पूर्व सीएम ने प्रभावित परिवारों को संकट की इस घड़ी में हौंसला बनाए रखने को कहा. उन्होंने कहा कि ग्रामीणों से कहा आप सबने बड़ी हिम्मत के साथ सामान बचाने का प्रयास किया, लेकिन घर बचाना मुश्किल हो गया था. घर दोबारा भी बन जाएंगे, आप हौंसला बनाये रखें. मदद का कोई न कोई रास्ता निकल ही आएगा. इस मौके पर जयराम ठाकुर ने 20 पीड़ित परिवारों को कंबल, किचन सेट और बर्तन भी बांटें. उनके साथ स्थानीय विधायक सुरेंद्र शौरी, आनी के विधायक लोकेंद्र नेगी, नाचन के विधायक विनोद कुमार भी मौजूद रहे.

अग्निकांड प्रभावित तांदी गांव पहुंचे जयराम ठाकुर (ETV Bharat)

जयराम ने कहा यहां सड़क सुविधा बेहतर बनाने के लिए जल्द केंद्रीय मंत्री से बात करूंगा. इस संपर्क सड़क के लिए स्थानीय विधायक सुरेंद्र शौरी और सांसद कंगना रनौत दोनों मिलकर 10 लाख की राशि जारी कर देंगे. ताकि लोगों को सामान पहुंचाने में परेशानी न हो. मेरी मुख्यमंत्री से भी इस हादसे को लेकर बात हुई है. मैंने आग्रह किया है कि 2023 की प्राकृतिक आपदा की तरह इन परिवारों को भी राहत राशि बढ़ाकर दी जाए. जिससे आपदा का यह दर्द कम हो सके.

ये भी पढ़ें:विक्रमादित्य सिंह ने बंजार अग्निकांड प्रभावितों से की मुलाकात, 17 परिवार हुए हैं बेघर

ABOUT THE AUTHOR

...view details