कुल्लू: नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर बंजार के तांदी गांव पहुंचे. जहां उन्होंने अग्निकांड प्रभावितों से मिलकर उनका दर्द सुना. साथ ही उन्होंने हरसंभव सहयोग का करने का आश्वासन दिया. इस दौरान लोगों से मिलकर जयराम भावुक हो गए. पूर्व सीएम ने कहा कि इस गांव की एक अलग पहचान थी, पर्यटक देखने आते थे. लेकिन अब कुछ नहीं बचा. मेरी केंद्रीय शहरी विकास एवं ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल खट्टर जी से भी बात हुई है, जिन्होंने तत्काल प्रदेश में सेवारत उपक्रमों को पीड़ित परिवारों की मदद के लिए निर्देश दिए हैं.
जयराम ठाकुर ने कहा एनएचपीसी से अधिकारी यहां पहुंचे और जल्द प्रभावित परिवारों को मकान बनाने के लिए तीन के चादर छत डालने को दिए जाएंगे. पूर्व सीएम ने प्रभावित परिवारों को संकट की इस घड़ी में हौंसला बनाए रखने को कहा. उन्होंने कहा कि ग्रामीणों से कहा आप सबने बड़ी हिम्मत के साथ सामान बचाने का प्रयास किया, लेकिन घर बचाना मुश्किल हो गया था. घर दोबारा भी बन जाएंगे, आप हौंसला बनाये रखें. मदद का कोई न कोई रास्ता निकल ही आएगा. इस मौके पर जयराम ठाकुर ने 20 पीड़ित परिवारों को कंबल, किचन सेट और बर्तन भी बांटें. उनके साथ स्थानीय विधायक सुरेंद्र शौरी, आनी के विधायक लोकेंद्र नेगी, नाचन के विधायक विनोद कुमार भी मौजूद रहे.