धनबाद में हेमंत सोरेन की तस्वीर वायरल मामले में बयान देत झामुमो और भाजपा के नेता. धनबादःझारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की तस्वीर के साथ छेड़छाड़ कर सोशल मीडिया पर वायरल किया गया है. जिसमें हेमंत सोरेन के हाथों में पिस्टल दिखाया गया है. तस्वीर में हेमंत सोरेन के साथ में वर्तमान सीएम चंपाई सोरेन भी हैं. इस पर धनबाद के जेएमएम कार्यकर्ताओं ने आपत्ति जताते हुए साइबर थाना में लिखित शिकायत दर्ज करायी है.
जेएमएम ने की मामले में कार्रवाई की मांग
इस संबंध में जेएमएम नेता मंटू चौहान ने बताया झारखंड चौपाल के नाम से चलाए जा रहे सोशल मीडिया साइट पर पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरन की तस्वीर को पिस्टल लगा कर वायरल किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि कहीं ना कहीं पूर्व मुख्यमंत्री को बदनाम करने की साजिश रची जा रही है. सरकार और जिला प्रशासन से मांग है कि दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई हो.
धनबाद के विभिन्न थानों में केस दर्ज
इस दौरान जेएमएम नेताओं ने बताया कि धनबाद के विभिन्न प्रखंडों में शिकायत दर्ज करायी जा रही है. लोकसभा चुनाव को देखते हुए पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को बदनाम करने का काम किया जा रहा है.
राज्य सरकार के हाथ में पूरा तंत्र, करा लें जांचः अमर बाउरी
वहीं इस मामले में नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री का फोटो पिस्टल के साथ वायरल हो रहा है इस बात की जानकारी नहीं है, लेकिन अगर ऐसा है तो जेएमएम की राज्य में सरकार है. सभी सूचना तंत्र, पुलिस प्रशासन उनकी है. मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन हैं. जेएमएम मामले की जांच कराए. केवल कथनी से काम नहीं चलेगा, कुछ करके भी दिखाना चाहिए.
लोकतंत्र बचाव जनसभा को बताया भ्रष्टाचारी बचाव अभियान
दिल्ली रामलीला मैदान में लोकतंत्र बचाव जनसभा नहीं, बल्कि भ्रष्टाचारी बचाव अभियान था. भ्रष्टाचार, परिवारवाद, वंशवाद देश में स्थापित करने वाले का गठजोड़ एक जगह है. स्वार्थी लोगों का स्वार्थ के लिए गठबंधन किया गया है. जनता सब देख और समझ रही है. देश की जनता नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिए तैयार है.
ये भी पढ़ें-
लोकसभा चुनाव 2024: आदर्श आचार संहिता उल्लंघन पर होगी कड़ी कार्रवाई, 24 घंटे निगरानी रखने का डीसी ने दिए निर्देश
Dhanbad News: जेएमएम की नई जिला कमेटी की पहली बैठक में हंगामा, नये और पुराने जिलाध्यक्ष में आरोप-प्रत्यारोप
पार्टी के नेताओं पर JMM के फाउंडर मेंबर की हत्या कराने का आरोप, CM से CBI जांच की मांग