मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सैम पित्रोदा के बयान पर शिवराज का पलटवार, ये भारत है अमेरिका नहीं, यहां सनातन परंपरा चलेगी - Shivraj on Sam Pitroda - SHIVRAJ ON SAM PITRODA

पूर्व सीएम शिवराज सिंह इन दिनों प्रदेश में घूम-घूमकर चुनावी सभाएं कर रहे हैं. बुधवार को पूर्व सीएम नर्मदापुरम-नरसिंहपुर संसदीय क्षेत्र स्थित सिवनी-मालवा पहुंचे. यहां जनता को संबोधित करते हुए पहले तो कांग्रेस पर निशाना साधा. इसके बाद कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा के बयान पर पलटवार किया.

SHIVRAJ ON SAM PITRODA
सैम पित्रोदा के बयान पर शिवराज का पलटवार, ये भारत है अमेरिका नहीं, यहां सनातन परम्परा चलेगी

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Apr 24, 2024, 9:51 PM IST

सैम पित्रोदा के बयान पर शिवराज का पलटवार

नर्मदापुरम।लोकसभा चुनाव के प्रचार के लिए बुधवार को नर्मदापुरम नरसिंहपुर संसदीय क्षेत्र के दौरे पर सिवनी मालवा पहुंचे प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस पर हमला बोला. पूर्व सीएम शिवराज ने कहा कि 'कांग्रेस अब बची ही कहां है. इस बार तो कांग्रेस का विसर्जन तय है.' नर्मदापुरम नरसिंहपुर संसदीय क्षेत्र के सिवनी मालवा में सभा को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री ने अपने चिर परिचित अंदाज में जनता का अभिवादन करते हुए कहा कि जब तक मैं सिवनी-मालवा नहीं आता हूं मेरा चुनाव प्रचार पूरा ही नहीं होता है, इसलिए मैं आपके दर्शन करने और दर्शन के लिए वोट मांगने आया हूं.

शिवराज बोले-कांग्रेस का विसर्जन तय

नर्मदापुरम पहुंचे पूर्व सीएम ने अपने भाषण के दौरान कांग्रेस पर सीधा हमला बोलते हुए कहा कि उल्टे सीधे फैसलों के कारण कांग्रेस खत्म हो गई. उन्होंने कहा कि अयोध्या में मंदिर बना तो पूरे देश ने खुशी मनाई, आनंद में देश डूबा था, लेकिन कांग्रेस रो रही थी. कांग्रेसी दुख मना रहे थे. उन्हें निमंत्रण मिला, लेकिन उनकी बुद्धि खराब हो गई, उस पर मंथरा बैठ गई. कांग्रेस ने लिख कर कह दिया कि हम नहीं आएंगे. भाजपा का विरोध करते-करते राम का विरोध कर दिया. जब तक सूरज चांद रहेगा, जनता माफ नहीं करेगी. अब तो कांग्रेस का विसर्जन तय है.

इटली की भाषा में नहीं लिख सकते संकल्प पत्र

शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के संकल्प पत्र को लेकर राहुल गांधी ने कहा कि इसमें गरीबों के लिए कुछ नहीं है. राहुल गांधी को ना हिंदी की समझ है और न अंग्रेजी की. संकल्प पत्र में सब कुछ साफ लिखा गया है, लेकिन राहुल गांधी को समझ नहीं आया. हम इटली की भाषा में लिखकर अब राहुल गांधी को नहीं समझा सकते हैं. सोनिया गांधी ने रायबरेली और राहुल गांधी ने अमेठी सीट छोड़कर वायनाड को चुना. कांग्रेस ने कभी भी देश के लिए कुछ नहीं किया. हम प्रधानमंत्री मोदी के संकल्प पत्र में दिए गए वचनों की गारंटी को पूरा करेंगे.

यहां पढ़ें...

मोदी के शासन को विवेक तन्खा ने बताया अघोषित इमरजेंसी, कहा- खतरे में है देश का संविधान

कांग्रेस कान खोल कर सुन ले, मोदी को क्यों चाहिए लोकसभा में 400 सीटें, देश में टैक्स लूट चाहते हैं कांग्रेसी- PM मोदी

सैम पित्रोदा के बयान पर पूर्व सीएम का पलटवार

पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा के कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा वो कह रहे हैं की "अमेरिका में जब कोई मरता है तो उसकी संपत्ति का एक हिस्सा परिवार को जाता है, बाकी सरकार रख लेती है. ये आ गए तो तुम्हारे खेत, दुकान, मकान भी सुरक्षित नहीं रहेंगे, ये खतरनाक सोच है. राहुल गांधी ये भारत है भारत अमेरिका नहीं है. भारत चलेगा तो भारत की सनातन परम्परा और संस्कृति से चलेगा. हमारी परंपरा है, पिता मरता है तो बेटा-बेटी के नाम संपत्ति आती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details