राजनांदगांव: छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल रविवार को राजनांदगांव दौरे पर थे. इस दौरान पूर्व सीएम ने प्रदेश की साय सरकार पर जमकर हमला बोला. साथ ही प्रदेश में महिलाओं के साथ हो रहे अत्याचार के मामले को दबाने का आरोप लगाया.
प्रदेश में बढ़ रहे महिला अपराध:राजनांदगांव में रविवार को गांधी सभागृह में आयोजित एक सामाजिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान प्रदेश के पूर्व सीएम भूपेश बघेल मीडिया से मुखातिब हुए. भूपेश बघेल ने राज्य सरकार को घेरते हुए महिलाओं के प्रति बढ़ रहे अपराध को लेकर साय सरकार पर जमकर प्रहार किया. उन्होंने कहा, "भिलाई के स्कूल में एक 4 साल की बच्ची के साथ दुराचार किया जाता है, लेकिन उसे इसलिए दबाया जाता है क्योंकि इसका प्रबंधन भिलाई स्टील प्लांट के साथ है. एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर उसके चेयरमैन हैं. जिला पुलिस रायपुर के दबाव में है. इस कारण इस मामले को दबाने का प्रयास किया जा रहा है."