जोधपुर. पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गुरुवार को सूरसागर में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने भाजपा और मोदी सरकार पर कड़ा प्रहार किया. इसके बाद गुरुवार रात को गहलोत ने मीडिया से वार्ता की. इस दौरान वो केंद्र की भाजपा सरकार पर जमकर बरसे. उन्होंने कहा कि राजस्थान में अमित शाह और पीएम नरेंद्र मोदी लगातार दौरे कर रहे हैं, साफ जाहिर है कि राजस्थान में इनकी माकूल स्थिति नहीं है. पूरे देश में लोकसभा चुनाव के चौंकाने वाले परिणाम आएंगे.
पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मीडिया से कहा कि कांग्रेस की स्थिति लगातार मजबूत हो रही है. विधानसभा चुनाव में हमारी ही सरकार बन रही थी, लेकिन मोदी और शाह ने झूठ बोल-बोल कर जनता को भ्रमित किया. अब जनता इनकी बातें समझ चुकी है. उनका चार सौ पार का नारा सिर्फ जुमला है. अमित शाह और नरेंद्र मोदी सब काम छोड़कर राजस्थान के लगातार दौरे कर रहे हैं. इससे साफ जाहिर है कि राजस्थान में इनकी स्थिति माकूल नहीं है.
सरकार ने रोकी वकीलों की फीस : हाल ही में केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने गहलोत सरकार के दौरान उन्हें झूठे मामले में फंसाने के लिए वकीलों पर 40 करोड़ रुपए खर्च किए जाने का बयान दिया था. इस पर गहलोत ने कहा - " अगर ऐसा हुआ है तो उनको आरटीआई जनता के सामने रखनी चाहिए. मैंने संजीवनी में उनके आरोपी होने का बयान गृहमंत्री होने के नाते दिया था, जिस पर उन्होंने मुझ पर मानहानि का केस किया. मैं इस केस की पैशी पर भी जा रहा हूं. प्रदेश में भाजपा सरकार बनते ही उन्होंने वकीलों की फीस रुकवा दी. मैंने कहा था कि गृह मंत्री के नाते दिए गए बयान की पैरवी सरकार के वकील ही करेंगे. वकीलों की फीस के लिए मैंने सीएम भजनलाल शर्मा को पत्र भी लिखा था और विधि मंत्री जोगाराम से भी बात की है."