राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अशोक गहलोत बोले- सरकार का इकबाल खत्म, नरेश मीणा, रविंद्र भाटी के साथ सरकार को दी ये नसीहत

इंदिरा गांधी जयंती के मौके पर जयपुर में कांग्रेस के प्रदेश मुख्यालय पर पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सहित अन्य कई पदाधिकारियों ने पुष्पांजलि दी.

former Chief Minister Ashok Gehlot
इंदिरा गांधी जयंती पर अशोक गहलोत पुष्पाजंलि अर्पित की (Photo ETV Bharat Jaipur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : 4 hours ago

जयपुर: पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का कहना है कि राजस्थान में जिस तरह की घटनाएं हो रही हैं. उससे लगता है सरकार का इकबाल खत्म हो गया. उन्होंने देवली-उनियारा से निर्दलीय उपचुनाव लड़ रहे नरेश मीणा, शिव (बाड़मेर) से निर्दलीय विधायक रविंद्र सिंह भाटी के साथ ही प्रदेश की भाजपा सरकार को भी नसीहत दी. उन्होंने भाजपा पर कांग्रेस की पूर्ववर्ती सरकार को गिराने की साजिश का भी आरोप लगाया.

पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की जयंती के मौके पर मंगलवार को प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में पुष्पांजलि कार्यक्रम हुआ. पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली के साथ ही कई जनप्रतिनिधि, पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने इंदिरा गांधी की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित की. इसके साथ ही सामाजिक सुरक्षा पेंशन के लाभार्थियों को पेंशन की राशि नहीं मिलने को लेकर भी उन्होंने सरकार पर निशाना साधा.

पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत. (ETV Bharat Jaipur)

पढ़ें: टोंक में बवाल पर गहलोत बोले- देवली उनियारा की घटना मामूली नहीं, नरेश मीणा खड़े कैसे हुए?

कोई कानून हाथ में ले, यह ठीक नहीं:मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि देवली-उनियारा में जो हुआ वह दुर्भाग्यपूर्ण है. सवाल इस घटना का नहीं, बल्कि सवाल यह है कि प्रदेशभर में इस प्रकार का माहौल बना है. जैसलमेर में इस तरह की एक और घटना हुई है. पुलिस से लोगों को छुड़ाया गया. चाहे जनप्रतिनिधि हो या कोई दूसरा, कोई कानून हाथ में ले. यह ठीक नहीं है. अगर इस प्रकार से कानून हाथ में लेंगे तो सरकार का इकबाल समाप्त हो जाता है. ऐसी घटनाओं से लगता है कि सरकार का इकबाल समाप्त हो गया है, जो भी घटनाएं हो रही हैं. उन पर कोई नियंत्रण नहीं लग रहा है. यह उचित नहीं है.

हमारी सरकार गिराने की फितरत नहीं:गहलोत ने आगे कहा कि अब पांच साल सरकार में तो इनको ही रहना है. हम तो इनको गिराने का प्रयास करते नहीं हैं, न इस तरह की हमारी फितरत है. उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि इन्होंने इस तरह के प्रयास किए थे. यह तो राजस्थान की जनता का भला हो कि हमारे ऊपर विश्वास रखा और हम पांच साल सरकार चला पाए. देश में मध्यप्रदेश, कर्नाटक और महाराष्ट्र में इस तरह की घटनाएं हुई कि कांग्रेस की सरकार गिराई गई. यहां हमने सरकार को बचाए रखा.

यह भी पढ़ें: गहलोत ने स्वीकारा नरेश मीणा कांग्रेस का सदस्य था, उसका निर्दलीय चुनाव लड़ना कांग्रेस की विफलता: मदन राठौड़

आज सत्ता में बैठे लोगों को आती है शर्म: उन्होंने कहा, इंदिरा गांधी एक महान नेता थी, जिन्होंने इतिहास नहीं बल्कि उप महाद्वीप का भूगोल बादल दिया. पाकिस्तान के दो टुकड़े किए और 90 हजार से ज्यादा पाकिस्तानी सैनिकों को बंदी बनाया गया. दुनिया के इतिहास में कभी भी इस प्रकार से किसी मुल्क के टुकड़े नहीं हुए. आज दुर्भाग्य है कि वर्तमान में सत्ता में बैठे लोगों को इंदिरा गांधी की विरासत को याद करने में शर्म आती है. बल्कि सबको गर्व होना चाहिए.

विरासत को आगे बढ़ा रहे हैं राहुल गांधी:गहलोत ने कहा, यह लोकतंत्र है. सरकारें बदलती रहती हैं, लेकिन जिस प्रकार से सत्ता में बैठे लोग व्यवहार कर रहे हैं. वो कभी खुद का इतिहास नहीं बना पाएंगे. आज राहुल गांधी भी गरीबों की बात कर रहे हैं. वह इसलिए बोल रहे हैं कि यह कांग्रेस की विरासत है. हमारी नीतियां, हमारे कार्यक्रम और हमारे सिद्धांत गरीबों, वंचितों और पिछड़ों के लिए हैं. गरीब व्यक्ति चाहे किसी कौम का हो. उसे आधार बनाकर हमने काम किया है.

यह भी पढ़ें: पूर्व सीएम अशोक गहलोत बोले-उपचुनाव जीतेंगे, नरेश मीणा के सवाल पर साधी चुप्पी

महाराष्ट्र चुनाव में इंडिया की जीत का भरोसा:महाराष्ट्र और झारखंड के चुनाव को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि दोनों राज्यों में माहौल हमारे पक्ष में दिख रहा है. हमारा चुनाव अभियान अच्छा हुआ है. महाराष्ट्र में इंडिया गठबंधन मजबूती से चुनाव लड़ रहा है. हमें यकीन है कि हम सरकार बनाएंगे. बता दें कि उन्हें महाराष्ट्र में मुंबई और कोंकण रीजन का सीनियर ऑब्जर्वर बनाया गया था. दोनों रीजन में करीब 75 सीटों पर पार्टी का चुनावी मैनेजमेंट उन्होंने संभाला है.

एमओयू का धरातल पर उतरना जरूरी:राइजिंग राजस्थान में लाखों-करोड़ों रुपए के एमओयू को लेकर उन्होंने कहा कि इनका धरातल पर उतरना जरूरी है. हमने भी एमओयू किए थे. एमओयू के बाद कितने लोग आते हैं. एमओयू का मतलब सिर्फ आपसी लिखा-पढ़ी से है, जबकि वास्तव में इन्वेस्टमेंट करने में रात-दिन का फर्क है. फिर भी ऐसे प्रयास होने में कोई हर्ज नहीं है. अभी जिस प्रकार से हाई प्रोफाइल कैंपेन किया गया है, इसलिए उम्मीद ज्यादा बंध गई है.

हमने पेंशन बढ़ाने का बनाया कानून, ये वाहवाही ले रहे: सामाजिक सुरक्षा पेंशन नहीं मिलने के सवाल पर उन्होंने कहा कि सबसे पहले इनको पेंशन का काम करना चाहिए. पेंशन लेने वाले सामान्य लोग नहीं हैं. वे बुजुर्ग हैं. विधवाएं और दिव्यांगजन हैं. सरकार को इसे प्राथमिकता से लेकर तुरंत पेंशन देनी चाहिए. हमने हर साल सामाजिक सुरक्षा की पेंशन में 15 फीसदी बढ़ोतरी का प्रावधान कर दिया था. यह कानून हमने बनाया. अब इनकी सरकार आने के बाद इस राशि में बढ़ोतरी होनी थी. उन्होंने ऐसा माहौल बनाया, जैसे इन्होंने कोई सौगात दी हो, जबकि वो कानून हमारे वक्त का था. जिसे इन्हें लागू करना ही था, लेकिन अब सरकार लोगों को इसका फायदा तो दे.

आमजन के लिए खोले बैंकों के द्वार:नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा, आज हम इंदिरा गांधी को याद कर रहे हैं. जिनके फैसलों को आज भी देश ही नहीं दुनियाभर में याद किया जाते है. उन्होंने पाकिस्तान के दो टुकड़े कर दिए और एक लाख के आसपास सैनिकों को सरेंडर करने पर मजबूर किया. उन्होंने बैंकों का राष्ट्रीयकरण कर आमजन के लिए बैंकों के द्वार खोले. देश को परमाणु संपन्न राष्ट्र बनाने का काम किया. दुनिया के आगे नहीं झुकने वाली इंदिरा गांधी को आज आयरन लेडी के रूप में याद किया जाते है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details