उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

राष्ट्रीय लोकदल को लगा बड़ा झटका; पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ. मैराजुद्दीन अहमद ने दिया इस्तीफा, बोले- चौधरी चरण सिंह की नीतियों को किया गया दरकिनार - Rashtriya Lok Dal

पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ. मैराजुद्दीन अहमद ने मंगलवार को राष्ट्रीय लोकदल से (Dr Merajuddin Ahmed resigns) दिया इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने कहा कि गठबंधन के बाद उनका विश्वास टूटा है और काफी हद तक लोग राष्ट्रीय लोकदल से अलग होने लगे हैं.

पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ मैराजुद्दीन अहमद
पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ मैराजुद्दीन अहमद (Photo credit: ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 3, 2024, 3:32 PM IST

Updated : Sep 3, 2024, 6:47 PM IST

जानकारी देते पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ मैराजुद्दीन अहमद (Video credit: ETV Bharat)

मेरठ/प्रयागराज :पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ. मैराजुद्दीन अहमद ने राष्ट्रीय लोकदल से दिया इस्तीफा दे दिया है. डॉ. मेराजुद्दीन अहमद ने कहा कि जिन नीतियों के चलते खास तौर पर बेगुनाहों की आवाज उठाने के लिए उनसे जुड़े थे, अब वो नीतियां सिमट कर रह गई हैं और अब कोई भी राष्ट्रीय की बात नहीं करता है.

राष्ट्रीय लोकदल की रीड की हड्डी कहे जाने वाले डॉ. मेराजुद्दीन ने मंगलवार को पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. खास तौर से हाल ही में मवाना में हुई घटना को लेकर निर्दोष मुसलमानों को एक राजनेता के चलते जेल भेजे जाने से खासा नाराज थे. पार्टी में कई दिनों की उठा पटक के बाद आज डॉ. मेराजुद्दीन ने यह स्पष्ट कर दिया कि राष्ट्रीय लोकदल की जो चौधरी अजीत सिंह ने छवि बनाई थी, जिसमें किसान, दलित मुस्लिम सभी वर्ग के लोगों को साथ लेकर चलने की मुहिम थी, वह एक तरफा नजर आ रही है.

डॉ. मेराजुद्दीन ने कहा कि राष्ट्रीय लोकदल में जो दम था वह अब नहीं रहा. जो पार्टी की सेकुलर छवि थी, वह नहीं रही. इसलिए मैं राष्ट्रीय लोक दल से इस्तीफा दे रहा हूं. अब राष्ट्रीय लोकदल में राष्ट्र की बातें नहीं होतीं, सभी अपने बारे में सोच रहे हैं. यही वजह है कि जो लोग लगातार विश्वास कर उनसे जुड़ने लगे थे, आज गठबंधन के बाद उनका विश्वास टूटा है और काफी हद तक लोग राष्ट्रीय लोकदल से अलग होने लगे हैं. किसान भी अब राष्ट्रीय लोकदल पर भरोसा नहीं कर पा रहे हैं. काफी हद तक किसानों को भी इसका नुकसान उठाना पड़ रहा है जो किसान राष्ट्रीय लोकदल पर भरोसा कर रहे थे, उनका भरोसा टूटा है. यही वजह है कि राष्ट्रीय लोकदल से लोग अलग होते जा रहे हैं.

प्रयागराज में 4 सितंबर को होगी राष्ट्रीय लोकदल की बैठक : जिले के फूलपुर विधानसभा क्षेत्र में 4 सितंबर को सीएम योगी आदित्यनाथ का कार्यक्रम होना है. सीएम योगी के इस दौरे से दो दिन पहले जहां अपना दल एस की तरफ से पार्टी का कार्यक्रम कर अपनी ताकत दिखाई गई, वहीं सीएम के कार्यक्रम से एक दिन पहले राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश अध्यक्ष रामाशीष राय प्रयागराज पहुंच गए हैं. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए बताया कि 4 सितंबर को फूलपुर विधानसभा क्षेत्र में उनकी पार्टी के पदाधिकारियों के साथ बैठक होगी. 4 सितंबर को फूलपुर इलाके में राष्ट्रीय लोकदल की इस बैठक में पार्टी के पदाधिकारी जुटेंगे और सभी लोग मिलकर उपचुनाव में गठबंधन के प्रत्याशी को जिताने के लिए काम करेंगे. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष रामाशीष राय ने प्रयागराज में पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि उनकी पार्टी उपचुनाव में सभी दस सीटों पर लड़ने वाले एनडीए के प्रत्याशियों के लिए प्रचार प्रसार करेंगे.


यह भी पढ़ें : आरएलडी महासचिव की मांग, बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ हो रहे अन्याय को लेकर केंद्र सरकार उठाए कदम - Rashtriya Lok Dal

यह भी पढ़ें : कांवड़ यात्रा में नेमप्लेट विवाद पर मोदी के मंत्री जयंत चौधरी ने CM योगी को घेरा, बोले- क्या कुर्ते पर भी नाम लिखवा लें? - Jayant Chaudhary on Nameplate Issue

Last Updated : Sep 3, 2024, 6:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details