मुजफ्फरनगर :जिले में सोमवार को संयुक्त हिंदू मंच की ओर से राम जन्मभूमि में भाग ले चुके कार सेवकों, राम भक्तों व अन्य भूमिका निभा रहे व्यक्तियों के सम्मान में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान भाजपा के पूर्व विधायक विक्रम सैनी का एक विवादित बयान वायरल हो रहा है. उन्होंने कहा कि वक्फ बोर्ड कांग्रेसियों की चाल थी.
कांग्रेसियों ने समुदाय विशेष को खुश करने के लिए बनाया बोर्ड :जिले में सोमवार को संयुक्त हिंदू मोर्चा की ओर से कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान भाजपा के पूर्व विधायक विक्रम सैनी भी कार्यक्रम में शामिल हुए. उन्होंने कहा कि कुंभ को लेकर कहा गया कि जहां कुंभ हो रहा है वह जमीन वक्फ की है, यहां कोई वक्फ बोर्ड नहीं है. यह कांग्रेस की चाल थी.
उन्होंने कहा कि यह कांग्रेसियों ने समुदाय विशेष को खुश करने के लिए बोर्ड बनाया था. कोई मतलब ही नहीं, वक्फ बोर्ड की जमीन का यहां बंटवारा हो चुका है. उन्होंने कहा कि केवल भाषणों से काम नहीं चलता. भाषण दे रहे बहुत बड़े वीरता के और चांटा किसी को मार नहीं सकते, शरीर से जरूर पतला हूं. कुछ काम ऐसे होते हैं जो बताने के नहीं होते, करने के होते हैं.
उन्होंने कहा कि जो करता है वह बोलता नहीं और जो बोलता है वह करता नहीं. उन्होंने कहा कि अपनी दुकानों पर 15000 में हिंदू को काम पर रखें. उन्होंने कहा कि अपनी सुरक्षा के लिए दुकानों पर डंडे और फावड़े रखें. बता दें कि विक्रम सैनी पहले भी कई बार विवादित बयान देने के लिए चर्चित रहे हैं.
यह भी पढ़ें : पूर्व विधायक सैनी का नाम वोटर लिस्ट से हटाने की मांग, निवार्चन अधिकारी को लिखा पत्र - खतौली से पूर्व विधायक विक्रम सैनी