उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुरादाबाद में भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष से मारपीट; पिस्टल लहराते हुए हमलावर फरार, बरेली में भाजपा पार्षद पर हमला - MORADABAD NEWS

पिस्टल लहराने और गाली गलौज करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल.

पिस्टल लहराते हुए हमलावर फरार
पिस्टल लहराते हुए हमलावर फरार (Photo credit: CCTV)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 8, 2025, 5:26 PM IST

Updated : Jan 8, 2025, 7:14 PM IST

मुरादाबाद/बरेली :भगतपुर थाना क्षेत्र के भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष ने कुछ लोगों पर मारपीट कर गाली गलौज करने का आरोप लगाया है. जान बचाकर भागे मंडल अध्यक्ष जब अपने घर पहुंचे तो आरोपी पिस्टल लहराते हुए उनके घर के बाहर पहुंच गए. हमलावर जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए. पिस्टल लहराने व गाली गलौज करने का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि कार का हूटर बजाने को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हुआ था.

वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस तलाश में जुटी (Video credit: ETV Bhara)



पुलिस के मुताबिक, 4 जनवरी की रात करीब 8 बजे भगतपुर थाना क्षेत्र में भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष चांदपुर निवासी कमलदीप सिंह गांव में ही एक दुकान पर सामान खरीदने गए थे. आरोप है कि उसी समय विशाल उर्फ हैप्पी, अभिषेक चंद्रेश उर्फ मनी अपने तीन साथियों के साथ स्कॉर्पियो से हूटर बजाते हुए वहां आ गए. कमलदीप ने जब हूटर बंद करने के लिए कहा तो दोनों में विवाद हो गया.

पुलिस के मुताबिक, देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि विशाल ने अपनी पिस्टल निकाल ली. मौके की नजाकत देख कमलदीप वहां से भाग कर अपने घर आ गया. विशाल भी अपने बाकी साथियों के साथ कमलदीप के घर के बाहर आ गया. आरोप है कि विशाल ने इस दौरान कमलदीप के घर के बाहर गाली गलौज शुरू कर दी. आरोप है कि कमलदीप ने उसे अपने घर जाने के लिए कहा तो आरोपी विशाल जान से मारने की धमकी देते हुए अपने साथियों के साथ फरार हो गया. कमलदीप ने इस मामले में पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने तहरीर के आधार पर चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है.



एसपी देहात कुंवर आकाश सिंह ने बताया कि भगतपुर थाने में कमलदीप नाम के व्यक्ति पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया था. इसका एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें हमलावर तमंचा लहराते हुए दिखाई दे रहा है. पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है. दोनों के बीच कार का हूटर बजाने को लेकर विवाद हुआ था. हमलावरों की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है.

बरेली में भाजपा पार्षद पर हमला :जिले के प्रेमनगर थाना क्षेत्र में भाजपा पार्षद पर हमला करने का मामला सामने आया है. उन्होंने अपने ऊपर फायर करने का भी आरोप लगाया है. मामले की पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई. पुलिस ने दो नामजद और चार अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. मुकदमा भाजपा पार्षद चंद्र प्रकाश गुप्ता ने दर्ज कराया है. प्रेम नगर थाने के प्रभारी निरीक्षक आशुतोष रघुवंशी ने बताया कि चंद्र प्रकाश गुप्ता की तहरीर पर विशाल कश्यप, आशीष कश्यप और चार अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. जल्द ही गिरफ्तार कर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.


यह भी पढ़ें : छेड़खानी का विरोध करने पर नाबालिग छात्रा पर चाकू से हमला, आरोपी गिरफ्तार - BALLIA NEWS

Last Updated : Jan 8, 2025, 7:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details