उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुड़की में मधुमक्खियों के काटने से पूर्व सैनिक की मौत, खौफजदा लोग - BEE ATTACK IN ROORKEE

रुड़की में मधुमक्खियों के काटने से एक पूर्व फौजी की मौत हो गई. घटना के बाद मृतक के परिवार में मातम छाया हुआ है.

bee attack in Roorkee
मधुमक्खियों के हमले से पूर्व सैनिक की मौत (Concept Image)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Nov 8, 2024, 6:35 AM IST

रुड़की: हरिद्वार के रुड़की में मधुमक्खियों ने राहगीरों पर हमला कर दिया. मधुमक्खियों द्वारा किए गए हमले में एक पूर्व सैनिक भी घायल हो गया और जिससे उसकी मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लिया और पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. वहीं पुलिस ने अन्य लोगों पर मधुमक्खियों के हमले की बात से इनकार किया है.

बता दें कि बीते दिन रुड़की की सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के ढंडेरा की दुर्गा कॉलोनी में मधुमक्खियों ने राहगीरों के ऊपर हमला कर दिया. बताया गया है कि इन राहगीरों में एक पूर्व सैनिक भी शामिल था. वहीं मधुमक्खियों के इस हमले में 65 वर्षीय पूर्व सैनिक सतीश चंद्र कंतवाल पुत्र जोगिंदर सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसके बाद उसे गंभीर अवस्था में सैनिक अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

इसके बाद सेना अस्पताल की ओर से मामले की जानकारी सिविल लाइन कोतवाली पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, जिसके बाद पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए रुड़की के सिविल अस्पताल भेजा. हालांकि अफवाह ये भी उड़ती रही कि मधुमक्खियों के इस हमले में कई लोग घायल हुए हैं. लेकिन पुलिस ने ऐसी कोई जानकारी होने से इनकार किया है. सिविल लाइन कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रविंद्र बिष्ट ने बताया कि उन्हें एक व्यक्ति की मृत्यु की सूचना मिली थी अन्य कोई जानकारी नहीं है. वहीं घटना के बाद मृतक के गांव सहित आस-पास क्षेत्र में शोक की लहर है.
पढ़ें-टनकपुर में मधुमक्खियों के हमले में 5 लोग घायल, बीते दस दिनों में 24 लोगों पर किया हमला

ABOUT THE AUTHOR

...view details