राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

मानव अंग व ऊतक प्रत्यारोपण के लिए स्टेट लेवल ऑथराइजेशन कमेटी का गठन - Human Organ Transplantation - HUMAN ORGAN TRANSPLANTATION

Human Organ Transplantation, राज्य सरकार ने अधिसूचना जारी कर मानव अंग व ऊतक प्रत्यारोपण अधिनियम 1994 के तहत स्टेट लेवल ऑथराइजेशन कमेटी का गठन किया है. चिकित्सा शिक्षा विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव शुभ्रा सिंह ने बताया कि सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य व नियंत्रक इस कमेटी के चेयरमैन होंगे.

Tissue Transplantation
स्टेट लेवल ऑथराइजेशन कमेटी का गठन (ETV BHARAT JAIPUR)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 23, 2024, 10:05 PM IST

जयपुर. राज्य सरकार ने एक अधिसूचना जारी कर मानव अंग व ऊतक प्रत्यारोपण अधिनियम 1994 के तहत स्टेट लेवल ऑथराइजेशन कमेटी का गठन किया है. चिकित्सा शिक्षा विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव शुभ्रा सिंह ने बताया कि सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य व नियंत्रक इस कमेटी के चेयरमैन होंगे. सवाई मानसिंह अस्पताल के पूर्व अधीक्षक डॉ. नरपत सिंह शेखावत, एसएमएस अस्पताल में जनरल सर्जरी विभाग के प्रोफेसर डॉ. बीएल यादव, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन राजस्थान के पूर्व अध्यक्ष डॉ. अशोक शारदा, सेवा भारती राजस्थान की सीमा दया, चिकित्सा शिक्षा सचिव व निदेशक जनस्वास्थ्य के प्रतिनिधि समिति में सदस्य होंगे. समिति का प्रशासनिक विभाग चिकित्सा शिक्षा विभाग होगा.

अब तक ये कार्रवाई :ऑर्गन ट्रांसप्लांट फर्जी एनओसी प्रकरण को लेकर चिकित्सा विभाग ने सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज के तत्कालीन प्रिंसिपल डॉ. राजीव बगरहट्टा और एसएमएस अस्पताल के तत्कालीन अधीक्षक डॉ. अचल शर्मा को 16 सीसीए का नोटिस जारी किया गया था. इसके अलावा एसएमएस अस्पताल के अतिरिक्त अधीक्षक डॉ. राजेंद्र बागड़ी को सस्पेंड कर दिया गया था.

इसे भी पढ़ें -जयपुर के एसएमएस अस्पताल में ब्लड देने के बाद युवक की मौत - Youth Dies After Donating Blood

मामले को लेकर चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने कहा था कि अंग प्रत्यारोपण के लिए फर्जी एनओसी जारी होने के मामले में राज्य सरकार पूरी गंभीरता और तत्परता से सख्त एक्शन ले रही है. मामले में राज्य सरकार गहन जांच-पड़ताल करवा रही है. हम तह तक जाएंगे और दोषी किसी भी स्तर का व्यक्ति हो सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details