झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पगला नदी से जहरीले सांप का रेस्क्यू, घने जंगल में छोड़ा - snake rescued in Pakur

Snake Rescued in Pakur. पाकुड़ में एक जहरीले सांप का रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ दिया गया. मामला महेशपुर प्रखंड का है.

pagla-river-poisonous-snake-rescued-forest-depertment-pakur
सांप रेस्क्यू करते वन कर्मचारी (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 11, 2024, 1:44 PM IST

Updated : Sep 11, 2024, 1:55 PM IST

पाकुड़: देश के सबसे जहरीले सांप में से एक को पगला नदी से वन विभाग के कर्मियों ने रेस्क्यू किया. रेस्क्यू किए गए सांप को दुमका जिले के काठीकुंड के घने जंगल में सुरक्षित छोड़ दिया गया. सांप से किसी को कोई खतरा होता उससे पहले ही ग्रामीणों ने वन विभाग को सूचना दे दी. उक्त जानकारी वन कर्मी असराफुल शेख ने दी.

सांप का रेस्क्यू करते वन विभाग की टीम (ईटीवी भारत)

वन कर्मी असराफुल ने बताया कि महेशपुर प्रखंड के देवीनगर एवं नारायणगढ़ गांव के बीच पगला नदी में एक सांप पर ग्रामीणों की नजर पड़ी थी. सांप को देखते ही ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी. सूचना मिलते रेस्क्यू टीम पहुंची और सांप को पकड़ कर उसे अपने साथ ले गयी और घने जंगल में छोड़ दिया.

असराफुल ने बताया कि सांपों की प्रजातियों में सबसे ज्यादा जहरीला राज सांप होता है (यह करेत की एक प्रजाति है). अगर यह सांप किसी को काट ले तो 30 से 40 मिनट के अंदर इंसान की मौत हो जाती है. बीते तीन चार सालों से इस इलाके में राज सांप को नहीं देखा गया था. इसकी लंबाई लगभग 4.5 फीट है और उम्र लगभग 8 से 9 साल है. असराफुल ने बताया कि राज सांप पानी और जमीन दोनों जगह पर रहता है. ये सभी प्रजाति के सांप एवं मछली को अपना आहार बनाता है.

उन्होंने सांप को रेस्क्यू करने के बाद ग्रामीणों से वन्यप्राणी की रक्षा करने की अपील की. साथ ही ऐसे वन्यप्राणी नजर आने पर वन विभाग को तुरंत सूचना देने की भी अपील की. रेस्क्यू टीम में मौके पर वन कर्मी अली जेबरन भी मौजूद थे.

ये भी पढ़े-लोहरदगाः बाइक में जहरीला सांप दिखने से मचा हड़कंप, कड़ी मशक्त के बाद बाहर निकाला

धनबाद में महीनों पहले कुएं में गिरे सांप का रेस्क्यू, देखिए स्नैक कैचर ने कैसे निकाला बाहर

झारखंड हाईकोर्ट परिसर में निकला कोबरा, लोगों में मची खलबली, कड़ी मशक्कत के बाद कब्जे में आया सांप

Last Updated : Sep 11, 2024, 1:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details