गरियाबंद :छत्तीसगढ़ में वन विभाग की टीम से मारपीट की घटना सामने आ रही है. गरियाबंद जिले के उदंती सीतानदी अभयारण्य में अतिक्रमण हटाने पहुंचे रेंजर सहित वन विभाग की टीम से बदसलूकी, मारपीट और लूटपाट किया गया है. हालात ऐसे थे कि वन कर्मचारियों को बिना कपड़ों के जान बचाकर वहां से भागकर अपनी जान बचानी पड़ी. उदंती के शोभा क्षेत्र की यह घटना है.
अतिक्रमण हटाने पहुंची टीम से की मारपीट : जानकारी के मुताबिक, शनिवार को वन विभाग की टीम गरियाबंद जिले के उदंती अभयारण्य में अतिक्रमण हटाने पहुंची थी. इस दौरान तौरेंगा वन परिक्षेत्र में गोना नवापारा के कुछ लोग वन भूमि में अवैध रूप से जुताई का काम कर रहे थे. इसी दौरान जब उन लोगों ने वन अमले को देखा, तो सभी आरोपी वहां से अपने वाहन लेकर भाग निकले. अवैध कब्जा धारियों के जाने के बाद वन अमला उस जगह का मुआयना करने लगी. तभी गांव की ओर से करीब 25-30 लोग मौके पर आ धमके. अतिक्रमण से रोकने पर नाराज ग्रामीणों ने रेंजर समेत वन कर्मचारियों को चारों तरफ से घेरकर पकड़ लिया.