कोडरमाःराज्यभर में तकरीबन 1625 वनरक्षी हड़ताल पर हैं. जिसका व्यापक असर कोडरमा में भी देखने को मिल रहा है. कोडरमा में भी अपनी मांगों को लेकर वनरक्षी वन प्रमंडल कार्यालय परिसर में धरने पर बैठे हैं और अपनी मांगों के समर्थन में आवाज बुलंद कर रहे हैं. कोडरमा में तकरीबन 40 वनरक्षी हैं, जो अपना कामकाज छोड़ पिछले 10 दिनों से हड़ताल पर हैं. इस कारण जंगलों की रक्षा प्रभावित हो रही है.
इन मांगों को लेकर वनरक्षियों ने की है हड़ताल
झारखंड राज्य अवर वन सेवा संघ के बैनर तले वनरक्षियों की हड़ताल जारी है. वनपाल में सीधी नियुक्ति के बजाय वनरक्षियों को प्रोन्नति देकर वनपाल बनाए जाने और झारखंड राज्य अवर वनक्षेत्र कर्मी संवर्ग नियमावली 2014 में संशोधन वापस लेने की मांगों को लेकर वनरक्षी हड़ताल पर हैं.
प्रोन्नति देकर वनपाल का पद भरने की मांग
हड़ताली वनरक्षियों ने बताया कि पहले वनरक्षियों की शत-प्रतिशत प्रोन्नति से वनपाल का पद भरा जाता था, लेकिन अब इस नियमावली में संशोधन कर 50 प्रतिशत सीधी नियुक्ति का रास्ता खोल दिया गया है. इस कारण वर्षों से जंगल की सुरक्षा करने वाले वनरक्षियों की हकमारी हो रही है. इसके अलावे वनरक्षियों ने बताया कि वनों की सुरक्षा के दौरान कई बार उन पर जानलेवा हमले हुए और ऐसी संभावनाएं अक्सर बनी रहती है.इसके बावजूद उनकी सुरक्षा के लिए कोई व्यापक रणनीति सरकार ने नहीं बनाई है.