उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हरिद्वार में गंगा किनारे पहुंचा सांभर, वन विभाग ने किया रेस्क्यू, डोईवाला में हाथियों ने रौंदी आलू की फसल - रिहायशी इलाकों में हाथी

Sambhar seen in Haridwar हरिद्वार में आज सांभर ललतारा पुल के समीप हनुमान मंदिर के नीचे गंगा तट पर आ गया था. जिसे हरिद्वार वन विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद रेस्क्यू किया. वहीं, डोईवाला में हाथियों के झुंड ने आलू की फसल को पूरी तरह बर्बाद कर दिया है, जिससे किसान परेशान हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jan 24, 2024, 3:12 PM IST

Updated : Jan 24, 2024, 11:01 PM IST

डोईवाला में हाथियों ने रौंदी आलू की फसल

हरिद्वार:धर्मनगरी में रिहायशी इलाकों में जंगली जानवरों का आना जारी है. ताजा मामला ललतारा पुल के पास का है, जहां पर जंगल की ओर से होते हुए सांभर अचानक ललतारा पुल के समीप हनुमान मंदिर के नीचे गंगा तट पर आ गया. स्थानीय निवासियों ने इस संबंध में हरिद्वार वन विभाग को सूचना दी. सूचना मिलने के बाद हरिद्वार वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद सांभर का रेस्क्यू किया.

डोईवाला में हाथियों ने रौंदी आलू की फसल

रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर सांभर को निकाला:हरिद्वार रेंज अधिकारी शैलेंद्र नेगी ने बताया कि सुबह एक सांभर के ललतारा पुल के पास हनुमान मंदिर के नीचे गंगा तट पर आने की सूचना मिली थी. जिसके बाद टीम घटनास्थल पर पहुंची और 1 घंटे तक रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर सांभर का रेस्क्यू किया. इसके बाद सांभर को प्राथमिक उपचार के लिए भेज दिया गया है. उन्होंने बताया कि जंगल से जुड़े क्षेत्रों में कॉलोनी के लोग जंगली जानवरों के लिए खाना डालने लगे हैं. जिससे जानवर जंगल छोड़कर रिहायशी इलाकों की ओर आकर्षित हो रहे हैं. ऐसे में उन्होंने सभी स्थानीय निवासियों से अनुरोध किया है कि वह इस तरह के कृत्य ना करें.

डोईवाला में किसानों की फसल बर्बाद कर रहे हाथी:डोईवाला के बड़कोट रेंज के लालतप्पड़ क्षेत्र में सुरक्षा दीवार को पार करके हाथी आबादी वाले क्षेत्रों में घुस रहे हैं. दरअसल देर रात हाथियों के झुंड ने किसानों की आलू की फसल को पूरी तरह रौंद दिया है. जिससे अब हाथी किसानों के लिए परेशानी का सबब बनते जा रहे हैं. हालांकि वन विभाग द्वारा हाथियों को रोकने के लिए खाई खोदी गई है, लेकिन फिर भी हाथियों का आबादी वाले क्षेत्रों में आने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है.

आबादी वाले क्षेत्रों की ओर आ रहा हाथियों का झुंड:ग्रामीणों का कहना है कि हाथी लगातार आबादी वाले क्षेत्रों में घूम रहे हैं. जब किसानों द्वारा हाथियों को भगाने की कोशिश की जाती है, तो हाथी उन पर हमला करने की कोशिश करते हैं. उन्होंने बताया कि हाथियों का झुंड आबादी वाले क्षेत्र की ओर आ गया था, जिससे कुछ लोगों ने छतों पर चढ़कर अपनी जान बचाई. साथ ही हाथियों के झुंड ने एक कंपनी की दीवार भी तोड़ दी है.

ये भी पढ़ें:रामनगर में टस्कर हाथी की मौत, बीते दिनों आबादी में घूमता दिखा था गजराज, पड़ताल में जुटा वन महकमा

वन विभाग ने हाथियों के लिए खोदी खाई:वन बीट अधिकारी अभिषेक राठौर ने बताया कि जब हमें हथियों के आबादी वाले क्षेत्रों में घुसने की सूचना मिलती है तो तुरंत टीम मौके पर पहुंच जाती है. कई स्थानों पर खाई भी खोदी गई है और और फेंसिंग भी लगाई गई है, लेकिन फिर भी हाथी कुछ जगहों से घुसने में कामयाब हो जाते हैं.

ये भी पढ़ें:रामनगर के रिहायशी इलाके में घूमता दिखा टस्कर हाथी, खौफजदा ग्रामीण

Last Updated : Jan 24, 2024, 11:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details