उत्तराखंड

uttarakhand

वन विभाग की टीम ने ऐन वक्त पर बदली रणनीति, गुलदार को किया ट्रेंकुलाइज, लोगों ने ली राहत की सांस - Leopard tranquilized in Srinagar

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 3, 2024, 10:45 AM IST

Pauri Srinagar Leopard Tranquilized श्रीनगर में रिखणीखाल क्षेत्र में आतंक का पर्याय बना गुलदार आखिरकार पिंजरे में कैद हो गया है.वन विभाग की टीम ने गुलदार को ट्रेंकुलाइज करने के बाद पिंजरे में कैद किया. वहीं वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि क्षेत्र में वन विभाग की टीम गश्त करती रहेगी.

forest department captured  leopard in cage
वन विभाग ने गुलदार को पिंजरे में किया कैद (Photo- ETV Bharat)

श्रीनगर: रिखणीखाल क्षेत्र में बीते कई दिनों से गुलदार की धमक बनी हुई थी.यहां गुलदार ने रक्षाबंधन के दिन एक बच्चे को अपना निवाला बनाया था. जिसके बाद लोगों में दहशत का माहौल था. वहीं वन विभाग की टीम ने गुलदार को ट्रेंकुलाइज कर पिंजरे में कैद कर लिया. जिसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली है.

पोखड़ा रेंज के रेंजर नक्षत्र लव शाह द्वारा थानाध्यक्ष रिखणीखाल संतोष पैथवाल को सूचना दी गई थी की गुठेरता गांव की सीमा में एक गुलदार को उनकी टीम के द्वारा ट्रेंकुलाइज कर दिया गया है. जिस पर तत्काल वनकर्मियो और पुलिस टीम के द्वारा संयुक्त रूप से मौके से गुलदार को सड़क पर लाया गया. इस संबंध में एसडीओ पवन नेगी ने बताया कि रिखणीखाल क्षेत्र में गुलदार पकड़ने के लिए वन विभाग की टीम ने अपनी रणनीति में बदलाव किया था. जिसके तहत गुलदार को ट्रेंकुलाइज करने के लिए पशु चिकित्साधिकारी डॉ. हिमांशु पांगती को नैनीताल चिड़ियाघर से बुलाकर रिखणीखाल क्षेत्र में तैनात किया गया था.

जिसके परिणाम स्वरूप टीम को गुलदार पकड़ने में सफलता मिल पाई है. साथ ही उन्होंने बताया कि अभी भी तीन पिंजरे रिखणीखाल क्षेत्र में अलग अलग लोकेशन में लगे रहेंगे और वन विभाग का गश्ती दल भी रिखणीखाल में ही मौजूद रहेगा. वहीं वन विभाग की टीम के द्वारा 26 अगस्त को एक गुलदार को कोटा गांव से पकड़ा गया था. बताते चलें कि रिखणीखाल क्षेत्र में गुलदार को पकड़ने के लिए वनकर्मियो और पुलिस टीम की संयुक्त टीम जुटी रही. गुलदार पकड़े जाने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली है.
पढ़ें-टिहरी पिपली गांव की गौशाला में घुसा गुलदार, देखने जुटी भी भीड़, वन विभाग ने किया रेस्क्यू

ABOUT THE AUTHOR

...view details