उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

प्रवासी पक्षियों की सुरक्षा के लिए मुस्तैद वन महकमा, बोट से गश्त कर शिकारियों पर रखी जा रही नजर - SIBERIAN BIRDS IN KHATIMA

हर साल प्रवासी पक्षियों की सुरक्षा वन विभाग के लिए चुनौती बनी रहती है. वन विभाग ने सुरक्षा के लिए गश्त तेज कर दी है.

Khatima Siberian Bird
गश्त करती वन विभाग की टीम (Photo-ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Dec 1, 2024, 12:52 PM IST

खटीमा:प्रदेश के तमाम जलाशय 'विदेशी मेहमानों' से गुलजार हो गए हैं. जिनकी सुरक्षा के लिए वन महकमे ने कमर कस ली है. वहीं खटीमा क्षेत्र के जलाशयों में आने वाले विदेशी साइबेरियन पक्षियों की सुरक्षा को लेकर इस बार वन महकमा अलर्ट मोड पर है. एसडीओ वन विभाग खटीमा संचिता वर्मा के निर्देशन में वनकर्मी सीमांत शारदा सागर जलाशय के किनारे कांबिंग कर रहे हैं. इसके अलावा शारदा सागर जलाशय में पहली बार बोट से शिकारियों पर नजर रखी जा रही है.

सर्दियों के मौसम में हर साल बड़ी संख्या में साइबेरियन पक्षी पहुंचते हैं. वहीं उत्तराखंड के जलाशय इन पक्षियों की चहचहाट से गुलजार रहते हैं.उत्तराखंड के सीमांत इलाके खटीमा के शारदा सागर जलाशय में भी इन विदेशी पक्षियों की आमद हर वर्ष होती है. लेकिन इन विदेशी पक्षियों के अवैध शिकार की भी आशंका बनी रहती है.जिसके लिए वन विभाग ने कमर कस ली है. इस बार विदेशी पक्षियों को शिकारियों से बचाने के लिए तमाम इंतजाम किए हैं.

प्रवासी पक्षियों की सुरक्षा में वन विभाग ने बढ़ाई गश्त (Video-ETV Bharat)

खटीमा उप वन प्रभाग की एसडीओ संचिता वर्मा ने बताया की हर साल सर्दियों के मौसम में विदेश से साइबेरियन पक्षी खटीमा के शारदा सागर जलाशय में पहुंचते हैं. लेकिन इस बार इन पक्षियों को शिकारियों से बचाने के लिए वन महकमा पूरी तरह मुस्तैद है. वन विभाग द्वारा इस बार शारदा सागर जलाशय के किनारे पैदल और बोट से गश्त की जा रही है. जो सुबह शाम रोस्टर के हिसाब से की जा रही है. वन विभाग की टीम शिकारियों पर पैनी नजर बनाकर विदेशी पक्षियों सुरक्षित करने में जुटी है. ताकि विदेशी पक्षियों के अवैध शिकार को रोका जा सके.
पढ़ें-सात समंदर पार से नैनीताल पहुंचे विदेशी मेहमान, सुरक्षा के लिए वन विभाग मुस्तैद

ABOUT THE AUTHOR

...view details