उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखीमपुर खीरी में पकड़ा गया तेंदुआ; बकरी का शिकार करते समय पिंजरे में हुआ कैद, लोगों को बड़ी राहत - LEOPARD CAUGHT IN LAKHIMPUR KHERI

धौरहरा रेंज में काफी समय से था दहशत का माहौल, केले के खेत के पास सड़क पर दिखा था तेंदुआ

लखीमपुर खीरी में पकड़ा गया तेंदुआ
लखीमपुर खीरी में पकड़ा गया तेंदुआ (Photo credit: ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 9, 2024, 3:39 PM IST

लखीमपुर खीरी : दुधवा बफर जोन के धौरहरा रेंज में तीन महीने से किसानों के खेतों और आबादी के आसपास चहलकदमी कर रहे तेंदुए को वन विभाग ने आखिरकार पिंजरे में कैद कर लिया है. तेंदुए के पकड़े जाने की खबर के बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है. दुधवा टाइगर रिजर्व कपिल डायरेक्टर ललित वर्मा ने बताया कि तेंदुए के स्वास्थ्य परीक्षण के बाद उसे कहां भेजा जाएगा, इस पर उच्च अधिकारियों से मंत्रणा चल रही है.

लखीमपुर खीरी में पकड़ा गया तेंदुआ (Video Credit: ETV Bharat)

धौरहरा क्षेत्र में तेंदुए के देखे जाने और कई जानवरों का शिकार करने के बाद से ग्रामीणों में दहशत का माहौल था. तेंदुए के खौफ से किसान गन्ने के खेतों और केले की कटाई भी नहीं कर पा रहे थे. गांव के लोगों ने मंगलवार को ही तेंदुए को खेतों और सड़क पर देखा था. ग्रामीण वन विभाग से तेंदुए को जल्द पकड़ने की मांग कर रहे थे.

आखिरकार बुधवार को तेंदुआ वन विभाग के पिंजरे में कैद हो गया. जानकारी के मुताबिक, मंगलवार को शाम को लगभग 4:30 बजे तेंदुआ एक केले के खेत के पास सड़क पर बैठा हुआ दिखा था. जिसका वीडियो बनाकर खेत के मालिक ने वायरल किया था और वन विभाग को सूचना दी थी. रात को वन विभाग ने दो पिंजरे लगाकर बकरी बांधीं थीं. जिसके बाद बकरी का शिकार करने के चक्कर में तेंदुआ पिंजरे में कैद हो गया.

दुधवा के फील्ड डायरेक्टर ललित वर्मा ने बताया कि इलाके में तेंदुए की आवक लगातार देखी जा रही थी. जाल लगाकर तेंदुए को पकड़ा गया है. उच्च अधिकारियों से बफर जोन के अधिकारी संपर्क में हैं. तेंदुए को कहां भेजा जाएगा, इसका निर्णय लिया जा रहा है.

यह भी पढ़ें : लखीमपुर खीरी में बाघ ने फिर से रेस्क्यू टीम को दिया चकमा, बैटरी डाउन होने पर खेत में गिरा ड्रोन, तलाशते रहे कर्मचारी - Lakhimpur Kheri tiger terror

यह भी पढ़ें : लखीमपुर खीरी में जंगली जानवरों का आतंक; हमला करके किसान को मार डाला, कमर-गर्दन का मांस नोचा - Wild Animals Terror

ABOUT THE AUTHOR

...view details