झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

मृत बंदरों का पोस्टमार्टम कर दफनाया गया शव, वन विभाग की स्पेशल टीम द्वारा शुरू की गई मामले की जांच - Monkey Dead Body Found In Well - MONKEY DEAD BODY FOUND IN WELL

Monkey Death Case. पलामू जिले में एक कुएं से मिले बंदरों के शव मामले की जांच शुरू कर दी गई है. वहीं वन विभाग के अधिकारियों ने सभी मृत बंदरों का पोस्टमार्टम करने के बाद उनके शवों को दफना दिया.

forest-department-started-investigation-in-monkeys-dead-body-found-case
कॉन्सेप्ट इमेज (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jun 3, 2024, 7:15 PM IST

पलामू: जिले में एक कुएं से 35 से अधिक बंदरों का शव बरामद होने के मामले में जांच शुरू हो गई है. यह घटना पांकी थाना क्षेत्र के सोरठ गांव में हुई. वन विभाग की एक स्पेशल टीम द्वारा मामले की जांच की जा रही है. सभी मृत बंदरों के शव को कुएं से बाहर निकालने के बाद उनका पोस्टमार्टम किया गया. इसके बाद वन विभाग के अधिकारियों द्वारा बंदरों के शव को दफना दिया गया.

वहीं, वन विभाग की प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि सभी बंदर प्यास बुझाने के लिए कुएं में कूदे होंगे, जिससे उनकी मौत हो गई होगी. फॉरेस्टर ओमप्रकाश ने बताया कि सभी मृत बंदरों का पोस्टमार्टम करने के बाद उसके शव को दफना दिया गया. मामले में आगे की छानबीन की जा रही है.

प्यास ने ले ली बंदरों की जान

दरअसल, पलामू के इलाके में बुधवार और गुरुवार को भीषण गर्मी थी. स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार बुधवार या गुरुवार को बंदर पानी की तलाश में कुएं पर पहुंच गए और पानी पीने के लिए एक-एक कर सभी बंदरों ने कुएं में छलांग लगा दी, जिससे उनकी मौत हो गई. इस घटना का खुलासा तब हुआ जब शनिवार की शाम को स्थानीय ग्रामीण ने जंगल के इलाके में गए.

जहां उन्होंने देखा कि इलाके में स्थित एक कुएं से काफी दुर्गंध आ रही थी. जब कुएं के अंदर देखा गया तो बंदरों के शव तैर रहे थे. ग्रामीणों का कहना है कि घटनास्थल के कुछ दूरी पर एक डैम है, लेकिन भीषण गर्मी की वजह से सूखा पड़ा हुआ है. जबकि डेढ़ किमी की दूरी पर ग्रामीण जलस्रोत व आबादी है. बता दें कि पलामू प्रमंडल में इससे पहले भीषण गर्मी के कारण बड़ी संख्या में चमगादड़ों की मौत हो गई थी.

ये भी पढ़ें:पलामू में एक साथ मिले 35 से ज्यादा बंदरों के शव, प्यास बुझाने के दौरान मौत की आशंका

ये भी पढ़ें:झारखंड के सरकारी स्कूलों में लगेंगे 5 लाख पौधे, पर्यावरण संरक्षण के लिए जेईपीसी ने चलाया अभियान

ABOUT THE AUTHOR

...view details