उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

जौलीग्रांट एयरपोर्ट की सुंदरता में लगेंगे चार चांद, वन विभाग बना रहा सेल्फी प्वाइंट - Selfie Point at Jolly Grant Airport

Dehradun Jollygrant Airport जौलीग्रांट एयरपोर्ट से थाना रायपुर मार्ग पर वन विभाग ऐसी जगहों का सौंदर्यकरण करके सेल्फी प्वाइंट बना रहा है, जहां पर राहगीरों ने कूड़ा फेंकने का स्थान बना रखा है. इन स्थानों पर विभिन्न प्रकार के फूल रोपे जा रहे हैं.

Dehradun Jollygrant Airport
वन विभाग बना रहा सेल्फी प्वाइंट (photo- ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jul 25, 2024, 4:16 PM IST

डोईवाला:जौलीग्रांट एयरपोर्ट से थाना रायपुर के लिए जाने वाले मार्ग पर एक पहल शुरू की गई है, जिसके तहत कूड़ा फेंकने वाली जगहों पर पेड़-पौधे लगाकर, उन्हें सेल्फी प्वाइंट के रूप में विकसित किया जा रहा है. ये जानकारी वन रेंज अधिकारी एनएल डोभाल ने दी है.

जोलीग्रांट एयरपोर्ट पर बन रहे सेल्फी प्वाइंट:बता दें कि जौलीग्रांट एयरपोर्ट से थाना रायपुर के लिए जाने वाला मार्ग अपनी बेहद खूबसूरती के लिए जाना जाता है. कई बड़ी फिल्मों की शूटिंग भी इस मार्ग पर हो चुकी है. कुछ साल पहले भुईया मंदिर के पास महानायक अमिताभ बच्चन और हीरोइन रश्मिका मंदाना फिल्म गुडबॉय की शूटिंग के लिए पहुंचे थे, लेकिन कुछ समय से राहगीर इस मार्ग की खूबसूरती को खराब कर रहे हैं और कूड़ा-करकट फेंकने का अड्डा बना दिया है.

अन्य स्थानों को किया जा रहा चिन्हिंत:वन रेंज अधिकारी एनएल डोभाल ने बताया कि एयरपोर्ट के पास टी प्वाइंट और भुईया मंदिर के पास दो स्थानों पर सौंदर्यीकरण का कार्य किया गया है. ऐसे ही अन्य स्थानों का चिन्हीकरण कर, वहां भी सौंदर्यीकरण का कार्य किया जाएगा. उन्होंने सभी से अपील की है कि वे सड़कों के किनारे कहीं पर भी गंदगी ना फैलाएं, क्योंकि इससे प्राकृतिक सुंदरता खराब होती है. साथ ही जीव-जंतुओं द्वारा प्लास्टिक का सामान खाने से उनके स्वास्थ्य पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है. हालही में जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर दो एयरोब्रिज बनकर तैयार हो गये हैं, जिसका लाभ यात्रियों मिल रहा है.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details