छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

जंगलों को हरा भरा रखने की मुहिम में जुटा वनविभाग, रामानुजगंज में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन - Forest department - FOREST DEPARTMENT

Campaign To keep forests green बलरामपुर रामानुजगंज जिले में वृहद पैमाने पर पौधारोपण कार्यक्रम चलाया जा रहा है.इसी के तहत गुरुवार को रामानुजगंज फॉरेस्ट रेंज के पुरूषोत्तमपुर गांव में पौधारोपण हुआ.

Forest department
जंगलों को हरा भरा रखने की मुहिम में जुटा वनविभाग (ETV Bharat Chhattisgarh)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Aug 8, 2024, 7:30 PM IST

बलरामपुर-रामानुजगंज :प्रकृति को हरा-भरा बनाए रखने के उद्देश्य से एक पेड़ मां के नाम के तहत रामानुजगंज फॉरेस्ट रेंज में पौधारोपण कार्यक्रम रखा गया.गुरूवार को विकासखंड स्तरीय पौधारोपण कार्यक्रम में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं समेत ग्रामीणों ने हिस्सा लिया. विकासखंड स्तरीय पौधारोपण कार्यक्रम के तहत रामानुजगंज फॉरेस्ट रेंज के पुरूषोत्तमपुर गांव में टीम पहुंची. जहां महिलाओं सहित ग्रामीणों ने फलदार एवं छायादार पौधे लगाएं.इसके बाद पौधों को संरक्षित करने की शपथ ली.

रामानुजगंज में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन (ETV Bharat Chhattisgarh)

सभी विकासखंड में होगा कार्यक्रम :इस मामले में बलरामपुर जिले के डीएफओ अशोक तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि आठ अगस्त को रामचंद्रपुर विकासखंड में पौधारोपण किया जा रहा है. दस अगस्त को बलरामपुर और राजपुर विकासखंड में कार्यक्रम होगा.

''बारह अगस्त को शंकरगढ़ और कुसमी विकासखंड में पौधारोपण किया जाएगा. इसमें राजस्व विभाग, वन विभाग उद्यानिकी विभाग, महिला बाल विकास विभाग शामिल हैं.रामचंद्रपुर विकासखंड क्षेत्र के ग्रामीण एरिया में 48 हजार 235 पौधे और शहरी एरिया में 2 हजार 984 पौधारोपण किया जाएगा.'' अशोक तिवारी, DFO बलरामपुर

वन भूमि पर अवैध कब्जे की होड़ :आपको बता दें कि वन भूमि पट्टा के लालच में ग्रामीण अवैध रूप से हरे-भरे जंगलों को काट कर कब्जा करने में जुटे हैं.वन भूमि पर कब्जा कर खेती-बाड़ी करने वाले ग्रामीणों का मनोबल बढ़ रहा है. इसे रोकने के लिए वन विभाग अब सक्रिय हो चुका है.वन विभाग अब वनभूमि को अतिक्रमण मुक्त करके वहां वृहद संख्या में पौधारोपण कर रहा है.

बलरामपुर जिला अस्पताल में पैसों की डिमांड का आरोप, ओव्हरटाइम का बहाना बनाकर अवैध कमाई

कस्टडी, जब्ती और गिरफ्तारी की कार्रवाई में ना हो छोटी सी भी गलती, बलरामपुर SP ऑफिस में नए आपराधिक कानूनों पर वर्कशॉप
बलरामपुर पुलिस ने देखा जादू, वर्दीवालों को जादूगरों ने सिखाए ये ट्रिक्स - Magic Show

ABOUT THE AUTHOR

...view details