देहरादूनःउत्तराखंड वन विभाग जंगलों में लगने वाली आग पर नियंत्रण के लिए तकनीकी मदद ले रहा है. इस दौरान नए प्रयोगों के जरिए वनाग्नि रोकथाम के प्रयास भी किए जा रहे हैं. इस कड़ी में सूचना प्रबंधन प्रणाली को डिजिटलाइज करते हुए विभाग ने फॉरेस्ट फायर उत्तराखंड मोबाइल एप विकसित किया. जिसे संचालित करने के लिए राज्य भर में वन कर्मियों को प्रशिक्षण का कार्यक्रम तय किया गया है.
उत्तराखंड में जंगलों की आग पर रोकथाम के लिए रिस्पांस टाइम को कम करने के प्रयास किए जा रहे हैं. इसके लिए विभाग ने हाल ही में फॉरेस्ट फायर उत्तराखंड मोबाइल एप विकसित किया है. इस एप के माध्यम से विभाग का दावा है कि वनाग्नि के दौरान रिस्पांस टाइम में बेहद कमी लाई जा सकेगी. फिलहाल विभाग के अधिकारी मोबाइल एप के बेहतर प्रयोग को वन विभाग के कर्मचारियों तक पहुंचाने के प्रयास कर रहे हैं.
उत्तराखंड वन विभाग फॉरेस्ट फायर उत्तराखंड मोबाइल एप को संचालित करने के लिए कर्मचारियों को ट्रेनिंग देने जा रहा है. इसके लिए बाकायदा ट्रेनिंग के कार्यक्रम भी तय किए गए हैं. इसके तहत हरिद्वार के डीएफओ वैभव कुमार मोबाइल एप के संचालन हेतु मास्टर कंट्रोल रूम ऑपरेटर/मास्टर ट्रेनर को प्रशिक्षण देंगे. राज्य में प्रत्येक वन प्रभाग से दो मास्टर ट्रेनर, एक कंप्यूटर ऑपरेटर और एक मास्टर कंट्रोल रूम कर्मचारी को नामित किया गया है.