उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

नैनीताल घिंघारी में रिसॉर्ट में अनियमितता मिलने के बाद एक्शन में वन महकमा, दो लोगों को किया गिरफ्तार - Ghinghari village resort raid - GHINGHARI VILLAGE RESORT RAID

Bajun Ghinghari Village Resort Raid वन विभाग ने बजून के घिंघारी गांव में जंगल काटकर बनाए जा रहे निर्माणाधीन रिसॉर्ट मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है. साथ ही वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि फरार आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा. वहीं वन विभाग की टीम ने  मौके पर अवैध लकड़ी व अन्य सामान जब्त कर आगे की कार्रवाई तेज कर दी है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Apr 28, 2024, 10:21 PM IST

नैनीताल: बीते दिन कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने बजून के घिंघारी गांव में जंगल काटकर बनाए जा रहे निर्माणाधीन रिसॉर्ट में छापेमारी की थी. साथ ही मामले में सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे. जिसके बाद रिजॉर्ट में तमाम अनियमितताओं के मामले में वन विभाग ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. वहीं दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से दोनों को जेल भेज दिया गया है. वन विभाग ने मौके से भारी मात्रा में अवैध लकड़ी व अन्य सामान भी जब्त किया है. जबकि कुमाऊं कमिश्नर के सख्त एक्शन के बाद रिजॉर्ट स्वामी व एक कर्मचारी फरार है.

नैनीताल में बजून के घिंगारी तोक स्थित रिजॉर्ट में तमाम अनियमितताओं के मामले में वन विभाग ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. दोनाें को न्यायालय पेश करने के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है. वहीं वन विभाग ने मौके से भारी मात्रा में अवैध तरीके से किए गए लकड़ी का भंडारण व अन्य सामान भी जब्त किया है. कुमाऊ कमिश्नर दीपक रावत के निरीक्षण के दौरान वन भूमि काटकर रास्ता निर्माण, रिजॉर्ट से भारी मात्रा में लकड़ी कटान व वन्यजीव के अवशेष बरामद होने समेत तमाम अनियमितताएं मिली थी. जिसके बाद वन विभाग मामले की जांच में जुटा हुआ था.रेंजर प्रमोद तिवारी ने बताया कि फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं.
पढ़ें-कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत ने निर्माणाधीन रिसॉर्ट में मारा छापा, फॉरेस्टर के खिलाफ एक्शन लेने के दिए निर्देश

बता दें कि ग्रामीणों की सूचना पर बीते 23 अप्रैल को कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने बजून के घिंगारी स्थित एक निर्माणाधीन रिजॉर्ट का औचक निरीक्षण किया था. इस दौरान उन्हें रिजॉर्ट में भारी अनियमितताए देखने को मिली. गांव में अवैध रूप से हरे पेड़ काटकर रिसॉर्ट का निर्माण कराया जा रहा है. वहीं रिसॉर्ट स्वामी द्वारा वन विभाग और ग्रामीणों की जंगल आने-जाने वाली पगडंडी में अवैध सीसी मार्ग का निर्माण कराया जा रहा है. जिसके बाद कुमाऊं कमिश्नर ने मामले में सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए थे.

रिजॉर्ट से वन विभाग की टीम ने ये सामान किया जब्त

चीड़ के तख्ते 723 अदद

चीड़ की बल्ली 08

वुड फ्लेम ब्लेड- एक

बांज के जलौनी गिल्टे- 60 नग

मय कंकाल काकड़ के सींग- दो

ABOUT THE AUTHOR

...view details