उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रामनगर फॉरेस्ट लैंड से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई तेज, वन विभाग ने मुनादी कर भूमि खाली करने को कहा - Ramnagar Forest Land Encroachment

Forest Land Encroachment in Ramnagar रामनगर में वन विभाग ने मुनादी कर अतिक्रमण किए गए भूमि को खाली करने को कहा. साथ ही पुलिस फोर्स मिलते ही कार्रवाई करने की बात कही. वन विभाग की मानें तो कालू सिद्ध, नई बस्ती, पूछड़ी क्षेत्र में कई लोगों ने अवैध तरीक से वन भूमि पर कब्जा किया हुआ है. जिसे खाली करने की कार्रवाई की जा रही है.

Forest Land Encroachment in Ramnagar
वन भूमि से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई (फोटो सोर्स- Forest Department)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Aug 16, 2024, 3:22 PM IST

Updated : Aug 16, 2024, 5:36 PM IST

वन विभाग की मुनादी (वीडियो- ETV Bharat)

रामनगर:नैनीताल जिले के रामनगर वन प्रभाग के तराई पश्चिमी में वन भूमि में बसे कालू सिद्ध, नई बस्ती, पूछड़ी क्षेत्र से डेढ़ सौ से ज्यादा लोगों को हटाने की कार्रवाई तेज हो गई है. आज वन विभाग की टीम ने मुनादी करवाई और लोगों को भूमि खाली करने को कहा गया. वहीं, वनाधिकारियों का कहना है कि पुलिस फोर्स मिलते ही अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी.

वन विभाग ने लगाए चेतावनी बोर्ड (फोटो सोर्स- Forest Department)

करीब 90 हेक्टेयर वन भूमि पर अवैध कब्जा, 151 लोगों को बेदखली का आदेश: नैनीताल जिले के रामनगर के पुछड़ी, नई बस्ती, कालू सिद्ध आदि क्षेत्र के ग्रामीणों को हटाए जाने के मामले में रामनगर वन विभाग तराई पश्चिमी के डीएफओ प्रकाश चंद्र आर्य ने कहना है कि 400 से 450 परिवारों ने अवैध तरीके से वन भूमि पर कब्जा किया हुआ है. करीब 90 हेक्टेयर भूमि पर अवैध तरीके से ये लोग कब्जा कर बैठे हुए हैं. उनकी ओर से 151 लोगों को बेदखली का आदेश पहले ही दिया जा चुका है. अब मुनादी की करवाई जा रही है.

वन विभाग की गाड़ी से मुनादी (फोटो सोर्स- Forest Department)

पुलिस फोर्स मिलते ही हटाया जाएगा अतिक्रमण:उन्होंने बताया कि उनकी ओर से मुनादी के जरिए ग्रामीणों को खुद ही अपना अवैध तरीके से किया अतिक्रमण खाली करने को कहा जा रहा है. अगर वो अतिक्रमण या अवैध कब्जा नहीं हटाते हैं तो उनके घरों को खाली करने की कार्रवाई की जाएगी. जिसकी पूरी जिम्मेदारी ग्रामीणों की होगी. उन्होंने कहा कि पुलिस फोर्स के मिलते ही अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी.

तीसरे नोटिस के बाद बेदखली के आदेश किए जाएंगे जारी: वहीं, डीएफओ प्रकाश आर्य ने बताया कि 150 लोगों को उनकी ओर से भी नोटिस दिए गए हैं. जिनको अपना पक्ष रखने को कहा गया था, उन्हें दो नोटिस भेजे जा चुके हैं. अब तीसरे नोटिस के बाद उनके खिलाफ भी बेदखली के आदेश जारी किए जाएंगे. उन्होंने बताया कि क्षेत्र में मुनादी के साथ ही वन आरक्षित क्षेत्र के बोर्ड भी लगा दिए गए हैं.

रामनगर वन विभाग तराई पश्चिमी कार्यालय (फोटो सोर्स- ETV Bharat)

ग्रामीणों ने कही ये बात:वहीं, ग्रामीणों का कहना है कि वो इस जमीन पर सालों से बसे हुए हैं. उन्हें यहां पर 50 सालों से ज्यादा का समय हो चुका है. उनके पास सारे कागजात यानी राशन कार्ड, आधार कार्ड, बिजली और पानी के दस्तावेज भी हैं, लेकिन वन विभाग उन्हें उजाड़ने का काम कर रहा है. इसके अलावा उन्होंने हटाए जाने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दी.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Aug 16, 2024, 5:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details