रांची:भारत और इंग्लैंड के बीच रांची के जेएसएसीए स्टेडियम में सीरीज का चौथा टेस्ट मैच खेला जा रहा है. इस मैच का लुत्फ उठाने के लिए दर्शकों की भीड़ जुट रही है. लोग अपने पसंदीदा खिलाड़ियों की टी-शर्ट पहनकर मैदान पर पहुंचे हैं. मैच देखने सैकड़ों विदेशी दर्शक भी आए हैं, जो आकर्षण का मुख्य केंद्र बना हुआ है.
सैकड़ों की संख्या में पहुंचे विदेशी दर्शक
आपको बता दें कि मैच आज सुबह 9.30 बजे जेएससीए स्टेडियम में शुरू हुआ. इंग्लैंड की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. टेस्ट मैच देखने के लिए सुबह से ही लोगों की लंबी कतार लगी हुई है. रांची के लोग अपने पसंदीदा खिलाड़ियों की टी-शर्ट पहनकर मैच देखने मैदान पर पहुंच रहे हैं. वहीं इंग्लैंड के दर्शकों की संख्या भी सैकड़ों में है. मैच शुरू होने के बाद विदेशी खिलाड़ी आकर्षण का केंद्र बने रहे. लोग उनकी वेशभूषा और विदेशी लुक की तारीफ करते नजर आए. विदेशी मेहमानों ने भी रांची और रांची के लोगों की तारीफ की. उन्होंने कहा कि रांची का मौसम और नजारा बेहद खूबसूरत है. यहां के लोग विदेशियों का बहुत सम्मान करते हैं और यहां के लोग स्वभाव से बहुत व्यावहारिक और मिलनसार हैं.
इंग्लैंड के दर्शक हुए निराश