देहरादून:उत्तराखंड में हरिद्वार और उधमसिंह नगर जिलों में कोहरे को लेकर अलर्ट अब खत्म हो गया है. भारी कोहरे के चलते पिछले एक हफ्ते से इन दोनों ही जिलों में येलो अलर्ट जारी किया जा रहा था. ऐसे में मंगलवार को इन दोनों जिलों में कोहरे से राहत मिलने की संभावना व्यक्त की गई है. हालांकि इन दोनों जिलों समेत देहरादून के पहाड़ी और नैनीताल जनपद में हल्का कोहरा देखने को मिल सकता है. उधर दूसरी तरफ अच्छी बात यह है कि दिन के समय विभिन्न जिलों में तापमान में भी बढ़ोत्तरी रिकॉर्ड की जा रही है.
विदाई की ओर ठंड और कोहरा, उधमसिंह नगर और हरिद्वार में अब येलो अलर्ट नहीं
Temperature started rising in Uttarakhand उत्तराखंड में मौसम अपना रंग दिखाने लगा है. जनवरी जाते-जाते गर्मी आने लगी है. पिछले कई दिन से हरिद्वार और उधमसिंह नगर जिलों में कोहरे को लेकर येलो अलर्ट जारी हो रहा था जो अब खत्म हो गया है.
By ETV Bharat Uttarakhand Team
Published : Jan 30, 2024, 9:55 AM IST
मौसम में बढ़ी गर्मी: सोमवार को उत्तराखंड के तमाम जनपदों में मौसम विभाग ने दिन के समय तापमान में बढ़ोत्तरी महसूस की. इस दौरान देहरादून से लेकर पंतनगर, मुक्तेश्वर और नई टिहरी में भी पहले के मुकाबले तापमान बढ़े हुए रिकॉर्ड किए गए. इसकी बड़ी वजह इन सभी जिलों में दिन के समय धूप का निकलना है. पंतनगर में तो अब तापमान 21.4 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि पिछले दिनों तक दिन में 15 या 16 डिग्री तक भी रिकॉर्ड किया गया था. इसी तरह देहरादून में भी अधिकतम तापमान 23.2 रिकार्ड किया गया जबकि न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस रहा. खास बात यह है कि मंगलवार को मौसम विभाग देहरादून में अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस तक रहने की उम्मीद जता रहा है.
अब मौसम को लेकर अलर्ट खत्म: उधर दूसरी तरफ राज्य में हरिद्वार और उधमसिंह नगर जिलों में अब किसी भी तरह का कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है. जबकि पिछले एक हफ्ते से इन दोनों ही जिलों में कोहरे को देखते हुए येलो अलर्ट जारी किया जा रहा था. जाहिर है की मंगलवार को कोहरे से लोगों को कुछ राहत मिलने की संभावना व्यक्त की जा रही है. इस दौरान नैनीताल, देहरादून और पौड़ी समेत इन दोनों ही जिलों में भी हल्का कोहरा दिखाई दे सकता है. प्रदेश में सभी जगह मौसम शुष्क रहेगा. हालांकि कुछ जगहों पर आसमान में बादल छाए रह सकते हैं, जिसके कारण सूरज के दर्शन लोगों को देरी से भी हो सकते हैं.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में बदले मौसम चक्र का असर, समय से पहले खिला बुरांस का फूल, 26 जड़ी बूटियों को खतरा