बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सहरसा में पकड़ौआ विवाह, युवक को मेला घूमने के बहाने ले गया फिर नशीला पदार्थ खिला बेहोशी की हालत में करायी शादी - बिहार में पकड़ौआ विवाह

सहरसा में पकड़ौआ विवाह का मामला एक अनोखे अंदाज में सामने आया. अबतक पकड़ौआ विवाह के जो मामले मिले हैं उसमें युवक को डरा धमका कर शादी के लिए मजबूर किया जाता रहा है. लेकिन, सहरसा में युवक को पहले नशीला पदार्थ खिलाकर बेहोश किया गया फिर उसकी शादी करवा दी गयी. पढ़ें, विस्तार से.

सहरसा में पकड़ौआ विवाह
सहरसा में पकड़ौआ विवाह

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 10, 2024, 6:33 PM IST

सहरसा : बिहार के सहरसा में पकड़ौआ विवाह का मामला सामने आया है. एक 26 वर्षीय युवक को कथित रूप से नशीला पदार्थ खिलाने के बाद बेहोशी की हालत में उसकी जबरन शादी करवायी गयी. युवक का सदर अस्पताल में इलाज किया जा रहा है. पीड़ित युवक के परिजनों ने सदर थाना में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है. मामला सिमरी बख्तियारपुर थाना क्षेत्र का है. शुक्रवार रात की घटना बतायी जा रही है.

क्या है मामलाः मिली जानकारी के अनुसार युवक सहरसा के सदर थाना क्षेत्र के भविसाह चौक स्थित एक लॉज में रहकर पढ़ाई करता था. शुक्रवार की देर शाम कुछ असामाजिक तत्व लॉज पर पहुंचे. मेला देखने के बहाने युवक को सिमरी बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में लेते गये. वहां नशा की दवा खिला दिया. बेहोशी की हालत में शादी करवा दी. इस दौरान विरोध करने पर युवक के साथ मारपीट भी की गयी.

ट्यूशन पढ़ाता है युवकः थाने में दिये गये आवेदन के अनुसार परिजन को जब इस शादी का पता चला तो वे अपने 5 लोगो के साथ शनिवार देर रात को लड़की के घर पहुंचे. वहां से युवक को बेहोशी की हालत में उठाकर सदर अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां उसका इलाज चल रहा है. पीड़ित युवक के पिता की मानें तो उसका पुत्र सहरसा के भविसाह चौक स्थित एक लॉज में रहकर पढ़ाई करता है. ट्यूशन कर अपना खर्च चलाता है.


"बेटे की शादी करने की जानकारी मिली तब हमलोग 5 आदमी के साथ उसके घर पर गए. मेरा लड़का बेहोश था. उसके बाद बेहोशी की हालत में सहरसा सदर अस्पताल में भर्ती करवाये. जहां इलाजरत है. अभी भी बेहोशी हालत में ही है. शनिवार की देर रात सदर थाना में आवेदन भी दिए हैं."- पीड़ित युवक के पिता

ABOUT THE AUTHOR

...view details