देहरादून: उत्तराखंड में पहली बार अंतरराष्ट्रीय आयुर्वेद सम्मेलन होने जा रहा है. इस सम्मेलन को उत्तराखंड सरकार केंद्र के आयुष मंत्रालय के साथ करवाने जा रही है. इस आयुर्वेद सम्मेलन में देश और विदेश के भी आयुर्वेद विशेषज्ञ शामिल होंगे. खास बात ये है कि सम्मेलन के लिए बड़ी संख्या में आयुर्वेद से जुड़े लोगों का रिस्पांस मिल रहा है. यही नहीं राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी सम्मेलन से जुड़ने के लिए तमाम विशेषज्ञ अपनी सहमति भी जता रहे हैं. यही वजह है कि उत्तराखंड में हो रहे इस सम्मेलन के लिए अब तक करीब 4500 पंजीकरण कर लिए गए हैं.
उत्तराखंड में 12 से 15 दिसंबर तक अंतरराष्ट्रीय आयुर्वेद सम्मेलन आयोजित किया जाएगा. इस आयोजन में वैसे तो 100 से ज्यादा देशों के विशेषज्ञों के पहुंचने की उम्मीद है, लेकिन फिलहाल करीब 55 देश के प्रतिनिधियों द्वारा ही आयोजन में आने की सहमति दी गई है, जबकि बाकी देशों के प्रतिनिधियों से लगातार बातचीत की जा रही है.