झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

दुमका में मिलावट के खिलाफ प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, कई दुकानों में छापेमारी कर भारी मात्रा में नकली खाद्य पदार्थ किया बरामद - Food Safety Officer raided Dumka

Food Safety Officer raided Dumka. दुमका में फूड सेफ्टी ऑफिसर ने अभियान चलाया. जिसमें खाद्य पदार्थों की दुकान पर छापेमारी की गई. इस दौरान काफी मात्रा में नकली पनीर, खोवा और घी बरामद किया गया.

Food Safety Officer raided Dumka and recovered huge quantity of fake food items
Food Safety Officer raided Dumka and recovered huge quantity of fake food items

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Mar 22, 2024, 1:19 PM IST

Updated : Mar 22, 2024, 1:36 PM IST

दुमका में मिलावट के खिलाफ प्रशासन की बड़ी कार्रवाई

दुमकाः मिलावटी खाद्य पदार्थ बेचने वाले दुकानदार अपनी आमदनी करने के लिए लोगों के जीवन से खिलवाड़ करने से बाज नहीं आते. खास तौर पर होली, दीपावली, दुर्गा पूजा जैसे पर्व के पहले मिलावट का खेल काफी बढ़ जाता है. कुछ ऐसा ही दुमका में देखने को मिला है. जब होली के पहले प्रशासन ने शहर के खाद्य पदार्थो की मुख्य मंडी टीन बाजार में छापेमारी कर भारी मात्रा में नकली पनीर, नकली घी और नकली खोवा बरामद किया है.

फूड सेफ्टी ऑफिसर ने की कारवाई

होली रंगों के साथ-साथ पकवानों का भी त्योहार माना जाता है. लोग इसमें अच्छे-अच्छे पकवान बनाकर खाते हैं और इसके लिए वे बाजार से पनीर, घी और खोवा भी खरीदते हैं. लोगों को बेहतर क्वालिटी के खाद्य पदार्थ मिले इसके लिए दुमका के फूड सेफ्टी ऑफिसर अमित कुमार राम ने एक जांच अभियान चलाया. दुमका के खाद्य पदार्थों की मुख्य मंडी टीन बाजार में उन्होंने कई दुकानों की छापेमारी की.

इस छापेमारी में भारी मात्रा में नकली पनीर, नकली खोवा और नकली घी बरामद किए गए. जब मौके पर ही इनकी जांच की गई तो पता चला कि पनीर में दूध का तो अंश ही नहीं है बल्कि मैदा, आरारोट और कुछ हानिकारक केमिकल मिलाकर इसे बनाया गया है. इन सभी सामानों को तत्काल जब्त कर लिया गया. फूड सेफ्टी डिपार्टमेंट की इस कारवाई से मंडी में हड़कंप मच गया और कई लोग अपनी दुकान छोड़कर भाग गए. उन दुकानों के भी सामान को जब्त किया गया.

क्या कहते हैं फूड सेफ्टी ऑफिसर

इस पूरे मामले में दुमका के फूड सेफ्टी ऑफिसर अमित कुमार राम ने बताया कि जानकारी प्राप्त हो रही थी कि खाद्य मंडी में नकली पनीर, नकली घी की बिक्री हो रही है. इस बाबत टीम बनाकर छापेमारी की गई तो भारी मात्रा में नकली खाद्य पदार्थ मिले हैं. उन्होंने कहा कि सभी सामानों को जब्त किया गया है. इसका सैंपल लेकर नष्ट कर दिया जाएगा. इसमें जिनकी संलिप्तता है, उन्हें जुर्माना किया जाएगा. साथ ही केस भी दर्ज किए जाएंगे. अमित कुमार राम ने बताया कि यह खाद्य पदार्थ मनुष्य के स्वास्थ्य के लिए काफी हानिकारक है. इधर इस कार्रवाई से स्थानीय लोगों में खुशी देखी गई. लोगों ने कहा कि इन पदार्थों के सेवन से मनुष्य की जान भी जा सकती है. इस तरह की कार्रवाई लगातार चलनी चाहिए.

ये भी पढ़ेंः

बोकारो में दीपावली को लेकर खाद्य सुरक्षा विभाग ने चलाया जांच अभियान, मिठाई दुकानों से सैंपल कलेक्ट कर जांच के लिए भेजा

Adulteration and Food Safety: जामताड़ा स्वास्थ्य विभाग का अभियान, होटल-रेस्त्रां के खाने की जांच

Last Updated : Mar 22, 2024, 1:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details